गोरखपुर: व्यवसायी को गोली मारकर लूट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में कपड़ा व्यापारी को गोली मारकर डेढ़ लाख रुपए लूटने वाले बदमाशों को पकड़कर घटना के 48 घंटे के अंदर ही इसका खुलासा कर दिया। खजनी इलाके के छताई पुल के पास मंगलवार की रात गारमेंट व्यवसायी सदरूद्दीन को गोली मारकर ढाई लाख रुपये की लूट हुई की इस वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों के पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से लूट की रकम एक लाख 88 हजार 500 रुपया बरामद किया है। पुलिस लूट की घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपित दिनेश यादव समेत चार बदमाशों की तलाश में लगी हुई है।

बाइक नहीं रोकी तो मार दी थी गोली
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने लूट की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि तिवारीपुर क्षेत्र के इलाहीबाग निवासी सदरूद्दीन की घंटाघर में रेडीमेड गारमेंट की थोक दुकान है। मंगलवार को साप्ताहिक बंदी होने के चलते वह खजनी इलाके में व्यापारियों से बकाया वसूलने गए हुए थे। रात तकरीबन 8.30 बजे गोरखपुर आते समय छताई पुल के पास बदमाशों ने गोली मारकर बैग में रखा ढाई लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। लूट की घटना का खुलासा के लिए चार टीमे लगाई गई थी। घटना स्थल पर मिले बदमाशों के मोबाइल से पुलिस त्रिनेत्र एप, डोजियर और सर्विलांस की मदद से उनकी तलाश में जुट गई। त्रिनेत्र एप और सर्विलांस से खजनी क्षेत्र के सीयर निवासी बदमाश दिनेश यादव द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देने की जानकारी हुई।

फरार बदमाशों की तलाश में पड़ रही दबिश
पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई थी कि मालूम चला कि उसके दो साथी लूट के रुपये लेकर देवरिया जिले के रुद्रपुर जा रहे है। पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए गजपुर के पास से उनको गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उनकी पहचान बेलघाट क्षेत्र के इकौना बुजुर्ग निवासी श्याम सिंह और जितेन्द्र यादव के रूप में हुई। तलाशी में श्याम सिंह के पास से 1.14 लाख और जितेन्द्र के पास से 74500 रुपया बरामद हुआ। एसएसपी ने बताया कि लूट के समय यह दोनों बदमाश व्यापारी के पीछे बाइक से आ रहे थे। लूट की शेष रकम फरार बदमाशों के पास है। उनकी तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है।

मोबाइल से बदमाशों तक पहुंची पुलिस
व्यवसायी को गोली मारकर लूट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे एक मोबाइल फोन मिला। उसका स्क्रीन टूटा हुआ था। मोबाइल का कवर हटाकर देखा तो उसमें एक पासपोर्ट साइज फोटो रखा हुआ था।

त्रिनेत्र एप से पता लगा बदमाशों का सुराग
उस फोटो को पुलिस ने अपने त्रिनेत्र एप पर डाला तो मिलते-जुलते अपराधियों का नाम पता मालूम चला। इसमें सर्वाधिक मेल खाता फोटो दिनेश यादव का मिला। मोबाइल का सीम भी खजनी क्षेत्र के सीयर निवासी दिनेश यादव के नाम से जारी था। पुलिस ने डोजियर बुक से छानबीन की तो उसका आपराधिक इतिहास मिला। इसके बाद पुलिस सर्विलांस की मदद से उसके साथियों का पता लगाने में जुट गई। घटना के समय मोबाइल पर बातचीत करने वालों की छानबीन की गई तो मालूम चला कि दिनेश ने अपने रिश्तेदार संतकबीर नगर जिले के धनघटा क्षेत्र के सिरसा पोखरा निवासी विवेक उर्फ विवेकानन्द उर्फ कान्हा और बेलघाट क्षेत्र के साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया।

इन बदमाशों की है पुलिस को तलाश
लूट की घटना में शामिल चार बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है। इसमें संतकबीर नगर जिले के धनघटा क्षेत्र के सिरसा पोखरा निवासी विवेक उर्फ विवेकानन्द उर्फ कान्हा, खजनी क्षेत्र के सीयर गांव निवासी दिनेश यादव, सर्वेश यादव और बेलघाट क्षेत्र के मीरपुर गांव निवासी प्रद्युम्न की तलाश में लगी हुई है। एसएसपी ने बताया कि व्यवसायी को गोली दिनेश यादव ने ही मारी थी।