भाजपा व बसपा को चुनाव से पहले लगा करारा झटका, दो विधानसभा सीटों के विधायकों ने छोड़ी पार्टियां


सपा में शामिल हुए भाजपा व बसपा के विधायक

सपा के पूर्व विधायकों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

सीतापुर। शनिवार का दिन राजनैतिक गलियारे का सबसे चर्चित दिन रहा। खबर ही ऐसी थी जिसने बसपा तथा भाजपा दोनों को झटका दिया। सीतापुर जिले की सदर विधानसभा से भाजपा विधायक राकेश राठौर तथा सिधौली विधानसभा से बसपा विधायक हरगोविन्द भार्गव ने पार्टियों को अलविदा कह सपा का दामन थाम लिया है। वहीं पार्टी सूत्रों दावा है कि दोनों विधायक इसी शर्त पर पार्टी में शामिल हुए हैं कि वह आगामी विधानसभा 2022 के चुनाव में सपा के टिकट पर चुनाव लड़ेगे। 

अगर इन सूत्रों की बात को सही माना जाए तो फिर दोनों विधानसभाओं के सपा से टिकट की दावोदारी करने वाले सपा के पूर्व विधायकों की मुश्किलें जरूर बढ़ सकती है।