
आधा दर्जन सवारियों की हालत गंभीर
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया,
मथुरा-थाना सुरीर इलाके के यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 79के निकट सुबह 4:00 बजे करीब आगे चल रहे ट्रक में डबल डेकर प्राइवेट बस पीछे से घुस गई, बस में सवार 20 यात्री घायल हो गए, जिसमें आधा दर्जन सबारियों की हालत गंभीर बनी हुई है, बस में चीख-पुकार मच गई, परंतु 2 घंटे तक यमुना एक्सप्रेसवे के सुरक्षाकर्मी और स्थानीय पुलिस मौके पर नहीं पहुंच पाई, घायल अवस्था में लोग चीख-पुकार करते रहे परंतु उनकी चीख सुनने वाला वहां कोई मौजूद नहीं था, 2 घंटे बीत जाने के बाद रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और यमुना एक्सप्रेसवे सुरक्षाकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बस से बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया

एसपी देहात ने बताया कि सुबह 4:00 बजे करीब ट्रक और प्राइवेट बस की भिड़ंत हो गई थी, बस में सवार 40 सवारियां घायल हो गई है, बस में करीब 60 सवारियां मौजूद थी,घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बस आगरा से नोएडा की तरफ जा रही थी, वही ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया, ट्रक को जप्त कर लिया गया है और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है,