
– नरेला इंड्रस्ट्रीज एरिया थाना में हुआ था मुकदमा दर्ज।
मथुरा(वृंदावन): दिल्ली पुलिस ने कोतवाली पुलिस के सहयोग से दुष्कर्म के आरोपी को ग्राम अक्रूर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल करवा कर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया है। बताया जाता है कि सोमवार को दिल्ली पुलिस ने कोतवाली पुलिस के साथ ग्राम अक्रूर में दविश मारकर एक युवक को हिरासत में ले लिया।
जिसकी पहचान दयाराम पुत्र सुक्खी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार दयाराम दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रीज एरिया थाने में दुष्कर्म के मामले का आरोपी है। जिसके खिलाफ करीब तीन महीने पहले मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसे दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।