रामभक्तों को लेकर अयोध्या पहुंची रामायण एक्सप्रेस, आधुनिक सुविधाओं से है लैस, जानें- पूरी डिटेल

लखनऊ. Ramayan Circuit Train- रामायण सर्किट एक्सप्रेस सोमवार को 132 रामभक्तों को लेकर रामनगरी पहुंची। अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का भव्य स्वागत किया गया। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन रेनिवेशन का काम चल रहा है, जिसके चलते ट्रेन कैंट रेलवे स्टेशन पहुंची। यात्रियों को बस के जरिए अयोध्या धाम ले जाया गया, जहां वह रामलला, हनुमानगढ़ी व अन्य सभी प्रमुख मठ-मंदिरों और तीर्थस्थलों का दर्शन कर रहे हैं। रामायण एक्सप्रेस मंगलवार शाम साढ़े चार बजे काशी के लिए रवाना होगी।

रामायण एक्सप्रेस (IRCTC Ramayan Circuit Train) 17 दिनों की यात्रा में 7500 किमी की दूरी तय करेगी। इस दौरान यात्रियों को अयोध्या, सीतामढ़ी और चित्रकूट सहित कई प्रमुख स्‍थानों पर जाया जाएगा। अयोध्या यात्रा का पहला पड़ाव है। ट्रेन का अगला पड़ा भगवान शिव की नगरी काशी होगा। फिर चित्रकूट, नासिक, जनकपुर, सीतामढ़ी, श्रृंगवेरपुर, प्राचीन किष्किंधा नगरी हम्पी और रामेश्वरम होते हुए 17 दिन बाद ट्रेन दिल्ली पहुंचेगी।

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है ट्रेन
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस एसी ट्रेन में यात्री कोच के अतिरिक्त दो रेल डाइनिंग रेस्तरां, एक आधुनिक किचन कार और यात्रियों के लिए फुट मसाजर, मिनी लाइब्रेरी, आधुनिक स्वच्छ शौचालय और शॉवर क्यूबिकल आदि की सुविधा भी उपलब्ध है। साथ ही सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड, इलेक्ट्रॉनिक लॉकर और सीसीटीवी कैमरे भी हर कोच में उपलब्ध हैं।

रामायण सर्किट ट्रेन का किराया
रामायण सर्किट ट्रेन (Ramayan Cमें एसी फर्स्ट क्लास का किराया 1,02,095 रुपये और सेकंड क्लास का किराया 82,950 रुपये है। इस पैकेज (Ramayan Cमें होटल और खाने का भी खर्च शामिल है।

श्रद्धालुओं को परोसा जा रहा सात्विक भोजन
रामायण एक्सप्रेस ट्रेन (Ramayan Circuit Train) में श्रद्धालुओं को लहसुन प्याज से रहित सात्विक भोजन परोसा जा रहा है। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

चलेंगी पांच रामायण सर्किट ट्रेन
आईआरसीटीसी (IRCTC) ने इस ट्रेन के अलावा चार और रामायण सर्किट ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। दूसरी ट्रेन 16 नवम्बर को, तीसरी 25 नवंबर को, चौथी 27 नवंबर को पांचवीं ट्रेन 20 जनवरी को जाएगी।