
हमीरपुर। (आरएनएस )राठ कस्बे के रोडवेज बस स्टैंड में अज्ञात टप्पेबाजों के द्वारा महिला यात्रियों के बैग को फाड़कर उसमे रखे सोने चाँदी के जेवरातों को गायब करने का मामला सामने आया है।पीड़ित महिलाओं के पिता ने राठ कोतवाली में घटना की तहरीर देकर टप्पेबाजों के विरुद्ध कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।
हमीरपुर जनपद में राठ तहसील के मझगवां थाना अंतर्गत उमन्निया गांव के निवासी सलीम मुहम्मद पुत्र सफी मुहम्मद ने राठ कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसकी दोनों पुत्रियां हिना खातून और रीना खातून राठ कस्बे के रोडवेज बस स्टैंड पर राठ डिपो की बस में बैठ कर अपने ससुराल ग्राम मुडारा मध्य प्रदेश जा रही थी।
बताया कि, उनकी पुत्रियों ने अपने बैगों को ड्राइवर मानसिंह की सीट के नीचे रख दिया था तथा वही बैग के पास बैठ गईं तभी बस चलने लगी तो ड्राइवर ने उनकी पुत्रियों से कहा कि आप लोग पीछे की सीट पर जाकर बैठ जाओ यहां पर हमारी सवारी बैठेंगे तो उसकी दोनों पुत्रियां पीछे की सीट पर जाकर बैठ गईं तभी इसी दौरान किन्ही टप्पे बाजो ने ब्लेड से बैगों को काटकर उसमें रखें 8 तोला सोने के जेवरात व लगभग 5 तोला चांदी के जेवरात गायब कर दिए। बताया कि जब उनकी पुत्रियां अपनी ससुराल पहुंची तो उन्होंने देखा कि उनका बैग फटा हुआ था तथा उसके अंदर रखे सभी जेवरात गायब थे। शिकायतकर्ता सलीम मोहम्मद ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है।