
नगरपालिका का विरोध करते नजर आए गाँववासी
बुलंदशहर । नगरपालिका बुलंदशहर के अन्तर्गरत आने वाले वार्ड नंबर 10 चांदपुर वासियो ने मंगलवार को नगरपालिका चैयरमेन ओर सांसद का किया खुलकर विरोध जमकर लगाए गए विरोध के चलते नारे । जानकारी में ग्रामवासियों ने बताया है कि चांदपुर गॉव नगरपालिका बुलंदशहर के अन्तर्गरत विकास कार्य की प्रणाली में आता है साथ ही बुलंदशहर से सटे होने के बाद भी ग्रामवासी विकास कार्यो की श्रेणी से काफी पीछे जा रहे है ।

समस्या में बताया गया है कि गन्दे पानी की निकासी न होने के कारण जलभराव हो चुका है गॉववाले मिलकर रोज पानी को खेतों में फेंक रहे है साथ ही रुके पानी के कारण बीमारियों का प्रकोप बढ़ने का कारण भी भयंकर परिस्थिति होने को लेकर बढ़ावा दिया जा रहा है । बताया है कि सभी मोहल्ले वासी नगरपालिका को हाउस टैक्स ओर वाटर टेक्स काफी समय से देते आ रहे है उसके बाद भी गंदगी भरे माहौल में रहने को मजबूर है मोहल्ले वासी । इस विषय के सम्बंध में ईओ नगरपालिका सांसद और चैयरमेन को कई बार सूचित करवाया जा चुका है किन्तु उसके उपरांत भी समस्या का निस्तारण नही हो पाया है जबकि विरोध में गुस्साए मोहल्ले वासियो ने दरवाजो पर काम नही तो वोट नही के पेपर चस्पा कर दिए है जिसके विरोध की चर्चाएं बढ़ती जा रही है हालात यही रहे तो वर्तमान सरकार के प्रति लोगो का गुस्सा आने वाले चुनाव में नुकसान देने की आशंकाए पैदा कर सकता है। जानकारी में यह भी मालूम चला है कि गन्दे पानी की निकासी हेतु कोई भी रास्ता इस मोहल्ले से नही बन पा रहा है किन्तु ग्रामवासी नगरपालिका को टेक्स देने के अधिकार से अपनी समस्या का समाधान हेतु नगरपालिका के ऊपर अंकुश कसते नजर आ रहे है ।

हालांकि अब से पहले भी मोहले वासियो ने इस खबर को कई बार प्रकाशित करवा चुके है किन्तु समस्या का समाधान अभी तक अधर में ही लटकता नजर आ रहा है ।