गोरखपुर के मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी कोरोना संक्रमित हो गए। उन्होंने लखनऊ स्थित आवास पर स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। सतर्कता बरतते हुए उन्होंने पत्नी एवं बच्चों की भी जांच कराई है। उनकी रिपोर्ट अभी नहीं आई थी। इसके अलावा बेतिया हाता निवासी एक दंपती भी पाजिटिव आए हैैं।
चार दिन पहले सपरिवार बेंगलुरू गए थे मंडलायुक्त
मंडलायुक्त चार दिन पहले सपरिवार बेंगलुरू गए थे। जाते समय हुई जांच में सब सामान्य था। बेंगलुरू से लौटकर उन्हें बुधवार को लखनऊ में चुनाव आयोग की बैठक में शामिल होना था। मंडलायुक्त ने बताया कि हल्का बुखार महसूस होने पर आरटीपीसीआर जांच कराई। पाजिटिव रिपोर्ट आने पर स्वंय को लखनऊ स्थित आवास पर आइसोलेट कर लिया है। स्थिति सामान्य है।
सीएमओ ने की सभी से सतर्क रहने की अपील
कोरोना संक्रमण के मामले फिर बढऩे लगे हैं। जिले में बुधवार को एक साथ तीन मामले मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने सभी से सतर्क रहने की अपील की है। इससे पहले 26 सितंबर को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में तीन कोरोना संक्रमित मिले थे। इसके बाद कभी एक तो ज्यादातर दिन एक भी संक्रमित नहीं मिले थे। अब 94 दिन बाद तीन संक्रमित मिले हैं। सीएमओ डा. आशुतोष कुमार दुबे ने नागरिकों से हर हाल में कोविड प्रोटोकाल का पालन करने को कहा है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या चार हो गई है। बेतियाहाता निवासी दंपती ने एक निजी पैथालाजी में नमूना दिया था। बुधवार को ट्रूनेट जांच में उनकी रिपोर्ट पाजिटिव मिली है। इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी गई तो दंपती की ओर से दिए गए नंबर पर संपर्क की कोशिश शुरू की गई। मोबाइल नंबर बंद होने के कारण स्वास्थ्य विभाग उनसे संपर्क नहीं कर पा रहा है। स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमित होने के कारण जानने के लिए उनकी ट्रैवल हिस्टी पता करना चाहता है, साथ ही जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए उनका नमूना भी लिया जाना है। यह नमूना भी किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ भेजा जाना है, लेकिन दंपती के न मिल पाने के कारण अफसर परेशान हैैं। जीनोम सीक्वेंङ्क्षसग के बाद स्पष्ट होगा कि दंपती में कोरोना का कौन सा वैरिएंट है।
तीसरे संक्रमित हैं मंडलायुक्त
मंडलायुक्त भले ही लखनऊ में हुई जांच में पाजिटिव मिले हैं, उन्हें गोरखपुर की सूची में दर्ज किया गया है। इससे पहले खोराबार निवासी एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिल चुका है। वह कुछ दिन पहले कोलकाता से आया था।
दो साल में 59 हजार 444 मरीज
पिछले साल कोरोना संक्रमण की शुरुआत जिले में हुई थी। अब तक 59 हजार 444 नागरिक संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 58 हजार 592 नागरिक ठीक हो चुके हैं। 848 की संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए तय प्रोटोकाल का पालन हर हाल में करें। मास्क पहनें, दो गज की दूरी बनाएं और हाथ को बार-बार धुलने के साथ सैनिटाइज भी करें। बुधवार को दंपती समेत तीन लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। अब जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या चार हो गई है।
जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दंपती का नमूना गुरुवार को लखनऊ भेजा जाएगा। – डा. आशुतोष दूबे, मुख्य चिकित्साधिकारी।