हरियाणा में आज से शुरू कोविड प्रतिबंध, अगर आपने दोनों डोज नहीं ली हैं तो सार्वजनिक स्थलों पर जाने पर रहेगी पाबंदी

नया साल चढ़ने से एक दिन पहले हरियाणा के तीन आइपीएस अधिकारियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इन अधिकारियों में विजिलेंस ब्यूरो प्रमुख शत्रुजीत कपूर, एडीजीपी नवदीप सिंह विर्क और परिवहन विभाग की प्रधान सचिव कला रामचंद्रन शामिल हैं। इन अधिकारियों की रिपोर्ट पाजिटिव आने की वजह से मुख्यमंत्री द्वारा नए साल पर दिया जाने वाला भोज फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

दूसरी तरफ, हरियाणा में नए साल के पहले दिन से 30 प्रतिशत आबादी सार्वजनिक स्थलों पर नहीं जा सकेगी। शनिवार से सरकारी दफ्तरों, बाजार, होटल-रेस्तरां, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन सहित सभी सार्वजनिक स्थलों पर जाने के लिए कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी होनी जरूरी हैं। अगर किसी ने दोनों टीके नहीं लगवाए और वह सार्वजनिक स्थानों पर जाता है तो उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई होगी। इसके तहत छह महीने की सजा का प्रावधान है।

हरियाणा सरकार ने उन कर्मचारियों व अधिकारियों के भी दफ्तर में प्रवेश पर रोक लगा दी है, जिन्हें कोरोना से बचाव के दोनों टीकें नहीं लगे होंगे। शुक्रवार को प्रदेश में 26 और ओमिक्रोन संक्रमित मिले। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट से ग्रस्त मरीजों की संख्या 63 हो गई है। इनमें से 40 को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिल गई है, जबकि 23 मरीज उपचाराधीन हैं। पिछले 24 घंटों में कैथल, पलवल और चरखी दादरी को छोड़कर शेष 19 जिलों में 428 कोरोना संक्रमित मिले हैं और 56 लोग ठीक हुए। गुरुग्राम में सर्वाधिक 280 संक्रमित मिले। अंबाला में 30, फरीदाबाद में 26, पंचकूला में 23, करनाल में 12, सोनीपत में 11 मरीज मिले। वर्तमान में दैनिक संक्रमण दर 1.17 प्रतिशत और ओवरआल संक्रमण दर 3.31 प्रतिशत है।

सख्ती का दिख रहा असर

टीकाकरण को लेकर सरकार की सख्ती को देख हर दिन टीके लगवाने के लिए करीब साढ़े तीन लाख लोग पहुंच रहे हैं। पिछले 24 घंटों में तीन लाख 20 हजार 423 लोगों ने टीकाकरण कराया। इनमें एक लाख 13 हजार 416 ने पहली और दो लाख सात हजार लोगों ने दूसरी डोज ली। प्रदेश में अब तक 70 प्रतिशत लोगों ने ही दोनों खुराक ली हैं, जबकि 97 प्रतिशत लोगों ने पहला टीका लगवाया है।

लगातार बढ़ते जा रहे मरीज

दिन -नए केस -एक्टिव केस -टीकाकरण

27 दिसंबर -85 -536 -2,94,373

28 दिसंबर -126 -627 -3,44,856

29 दिसंबर -217 -803 -3,32,323

30 दिसंबर -300 -1047 -3,36,409

31 दिसंबर -427 -1417 -3,20,423

टीकाकरण के लिए आज से होगा बच्चों का रजिस्ट्रेशन

हरियाणा में 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के टीकाकरण के लिए शनिवार से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। तीन जनवरी से बच्चों को कोवैक्सिन की डोज दी जाएगी, जिसके लिए कोविन के माध्यम से पंजीकरण व अप्वाइंटमेंट मिलेगी। कोविन पर मौजूदा खाते या एक यूनीक मोबाइल नंबर के माध्यम से नया खाता बनाकर स्व-पंजीकरण किया जा सकता है। इसके अलावा अप्वाइंटमेंट आनलाइन या आनसाइट (वाक-इन) बुक की जा सकती है। प्रदेश में कुल 15 लाख 40 हजार बच्चों का टीकाकरण किया जाना है।

क्या है आइपीसी 188

1897 के महामारी कानून के मुताबिक अगर कोई नियमों को तोड़ता है तो उसे आइपीसी की धारा 188 के तहत दंडित किया जा सकता है। इसके तहत सजा के दो प्रावधान हैं। अगर आपकी किसी हरकत से कानून व्यवस्था में लगे शख्स को नुकसान पहुंचता है तो आपको कम से कम एक महीने की जेल या 200 रुपये जुर्माना या दोनों सजा दी जा सकती है। इसके अलावा अगर आपके द्वारा सरकार के आदेश का उल्लंघन किए जाने से मानव जीवन, स्वास्थ्य या सुरक्षा को खतरा होता है तो कम से कम छह महीने की जेल या 1000 रुपये जुर्माना या दोनों सजा दी जा सकती है। हालांकि दोनों ही स्थिति में जमानत मिल सकती है और कार्रवाई किसी भी मजिस्ट्रेट द्वारा की जा सकती है।