उज्जैन में कोरोना संक्रमित मिले 6 लोगों में से एक छात्रा को छोड़कर दोनों को लग चुकी कोविड वैक्सीन

उज्जैन शहर में एक बार फिर कोरोना बम फूटा है। शुक्रवार को 6 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें पति-पत्नी, एक 17 वर्ष की छात्रा, 77 वर्ष के बुजुर्ग तथा दो युवक शामिल हैं। छात्रा को छोड़कर सभी को कोरोना की दोनो डोज लग चुकी है। कोरोना के नोडल अधिकारी डा. रौनक एलची ने बताया कि शुक्रवार को जारी कोरोना बुलेटिन में छह नए मरीजों के सामने की पुष्टि हुई है। इनमें दुबई से लौटी महिला के 77 वर्षीय पिता शामिल हैं। बुजुर्ग संत नगर में रहते हैं। वहीं महानंदा नगर में रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा भी संक्रमित मिली है। इसके अलावा मुनि नगर में रहने वाले दंपती संक्रमित पाए गए हैं। जिनकी सेनेटरी की दुकान है। वहीं सिंहुपरी निवासी 23 वर्षीय युवक तथा दादा भाई नौरेजी मार्ग निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति शामिल है।

छात्रा को छोड़कर सभी को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाइ जा चुकी है। 24 दिन में आए 31 मरीज शहर में आठ दिसंबर से कोरोना के मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरू हआ है। 31 दिसंबर तक 31 नए मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें सभी मरीजों की जीनोम सिक्वेसिंग जांच के लिए नमूनों को दिल्ली भेजा गया था। जहां से एक भी मरीज की रिपोर्ट सामने नहीं आई है। शहर में अब 26 सक्रिय मरीज है। 5 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। उज्जैन में नववर्ष की शुरुआत के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है, इनमें प्रदेश के बाहर से भी श्रद्धालु आ रहे हैं। ऐसे में शहरवासियों के लिए कोरोना को लेकर सतर्कता और ज्यादा जरूरी हो गई है।