उत्तरप्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटे में 11089 नए संक्रमित मिले हैं। उत्तर प्रदेश में हर घंटे 462 नए केस मिल रहे हैं। बीते 11 दिन में कोराेना संक्रमितों की संख्या 1200 से बढ़कर 44 हजार के पार हो गई है। कानपुर में भी एक्टिव केस एक हजार पार हो गए हैं। कानपुर डीएम ने प्रतिबंध लागू कर दिए हैं।
लखनऊ SGPGI में 13 जनवरी से OPD के नए नियम लागू किए जा रहे है । यहां आने वाले मरीजों व उनके परिजनों को 72 घंटे के भीतर की आरटीपीसीआर नेिगेटिव रिपोर्ट देनी होगी। ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के साथ-साथ कोविड रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई है। अगले एक-दो दिनों में KGMU व लोहिया संस्थान में भी इसे लागू कर दिया जाएगा।
नॉएडा के गौतमबुद्धनगर जिले में लगातार चौथे दिन एक हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं. जिले में चार से 11 जनवरी के बीच 43 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,442 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि 124 लोग ठीक भी हुए हैं. जो लोग कोरोना संक्रमित आए हैं, उनमें से 1328 लोगों ने RT-PCR टेस्ट कराया था, जबकि 114 लोगों की रिपोर्ट एंटीजन से आई है।
ओपीडी के लागू किये गए नए नियम
- ओपीडी में परामर्श के लिए आने वाले रोगी और उसके एक परिजन की 72 घंटे के भीतर की कोविड निगेटिव (आरटीपीसीआर-ट्रू नेट) रिपोर्ट अनिवार्य.
- ओपीडी में प्रति विभाग 20 नए रोगी और 30 पुराने मरीज देखे जाएंगे.
- रोगियों के संपर्क में आने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को सामाजिक दूरी बनाए रखना होगा, मास्क का प्रयोग और नियमित हाथ धोते रहना होगा.
- वार्ड में पूर्व की तरह रोगी की भर्ती से पूर्व रोगी और एक परिवारजन का कोविड का आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य है.
- ओपीडी, लैब और वार्ड में रोगी के साथ एक ही परिजन के प्रवेश की अनुमति होगी.
- पूर्व की भांति नए और पुराने रोगियों के लिए ई-ओपीडी द्वारा चिकित्सकीय परामर्श को प्राथमिकता दी जाएगी.