शिक्षा-स्वास्थ्य के अधिकारी प्राथमिकता पर पूर्ण कराएं वैक्सीनेशन का कार्य – सीडीओ

अधिकारियोंकोआपसमेंसमन्वयस्थापितकरवैक्सीनेशनकेकार्यकोपूर्णकरानेकोकहा

??????

मैनपुरी। मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार ने जनपद के शासकीय, अर्द्वशासकीय, निजी विद्यालयों प्रबंधकों, प्रधानाध्यपकों के साथ आयोजित बैठक में कहा कि, सभी विद्यालय प्रबंधक, प्रधानाचार्य अपने विद्यालय में पंजीकृत ऐसे सभी छात्र-छात्राओं जिन की जन्म तिथि 31 दिसंबर 2007 या उससे पूर्व की है, वो लोग शत-प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें, शिक्षा-स्वास्थ्य के अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर वैक्सीनेशन के कार्य को प्राथमिकता पर पूर्ण कराएं, कोई भी लक्षित बच्चा टीकाकरण से शेष न रहे। उन्होंने कहा कि यदि किसी छात्र-छात्रा के पास आधार कार्ड उपलब्ध न होे तो उससे कोई भी आयु संबंधी प्रमाण पत्र लेकर उसका वैक्सीनेशन कराया जाए, टीकाकरण में आधार की अनिवार्यता नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे किसी छात्र ने अपने गांव, निवास के पास किसी भी टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीन लगवा ली हो तो उससे वैक्सीनेशन हेतु जनरेट यूनिक आईडी लेकर अपने रिकॉर्ड में अंकित करें, यदि विद्यालय में टीकाकरण सत्र आयोजित होने के उपरांत कोई छात्र टीका लगवाने से वंचित रहे तो संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रबंधक की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी कि वह उस छात्र को अन्य किसी स्थान पर ले जाकर टीका लगवाएं, विद्यालय में पंजीकृत प्रत्येक छात्र को टीका लगे यह विद्यालय प्रबंधन की जिम्मेदारी होगी।

      मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि विद्यालय के शिक्षकों की जिम्मेदारी अपने यहां पंजीकृत प्रत्येक छात्र को टीकाकरण सत्र में बुलाने की है जबकि टीकाकरण हेतु अन्य व्यवस्थाएं स्वास्थ विभाग द्वारा की जाएगी, जिन विद्यालयों में सत्र आयोजित होगा वहां प्रथम पाली की टीकाकरण करने वाली टीम प्रातः 9.30  बजे विद्यालय पहुंचेगी और 10 बजे से 12 बजे तक विद्यालय में टीकाकरण करेंगी, तदोपरांत दूसरे स्थान पर आयोजित सत्र में जाकर वैक्सीनेशन का कार्य टीम द्वारा किया जाएगा। उन्होंने विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, प्रबंधकों से कहा कि, यदि वैक्सीनेशन टीम, वैक्सीन की उपलब्धता के संबंध में कोई समस्या हो तो तत्काल अपने संबंधित प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से संपर्क करें। उन्होंने बताया कि, मैनपुरी अर्बन में स्थापित विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्र. चिकित्साधिकारी मैनपुरी अर्बन  डॉ. अंकुर के मो. नं. 7000803810, मैनपुरी देहात कुचेला क्षेत्र के प्रधानाध्यापक प्र. चिकित्सा अधिकारी डॉ. पपेन्द्र कुमार के मो. नं. 9651415403, स्वास्थ केंद्र घिरोर के अधीन स्थापित विद्यालय के प्रबंधक डॉ. प्रवीन कुमार के मो. नं. 9897075428, स्वास्थ केंद्र बेवर के प्र.चिकित्सधिकारी डा. मनीष प्रताप सिंह के मो. नं. 8171201984, स्वास्थ केंद्र कुरावली के डॉ. मुनेंद्र कुमार के मो. नं. 9634792755, स्वास्थ्य केन्द्र किशनी के डॉ. अजय भदौरिया के मो. नं. 9410079355, स्वास्थ केंद्र सुल्तानगंज के डॉ. जे.पी. वर्मा के मो. नं. 8865867731, स्वास्थ्य केन्द्र बरनाहल के प्र. चिकित्साधिकारी डा. रविदीप सिंह के मो. नं. 9411940931, स्वास्थ्य केन्द्र करहल के प्रभारी चिकित्साधिकारी अतुल कुमार के मो. नं. 9457722511, स्वास्थ्य केन्द्र जागीर के डीपीएम पारस गुप्ता के मो. नं. 7906032812 पर संपर्क करें या जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के मो. नं. 9410807443 पर शिकायत दर्ज करें, समस्या का प्राथमिकता पर समाधान कराया जाएगा।

     मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पी.पी सिंह ने बताया कि जनपद के लक्षित बच्चों, प्रथम, द्वितीय डोज से वंचित व्यक्तियों के टीकाकरण हेतु प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र, विद्यालयों, मुख्य स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा निरंतर वैक्सीनेशन किया जा रहा है, वैक्सीनेशन करने वाली टीम प्रातः 09.30 बजे से टीकाकरण कर रही है, जनपद में प्रथम डोज श-प्रतिशत लक्षित व्यक्तियों के लग चुकी है। उन्होंने सभी का आह्वान करते हुए कहा कि जो व्यक्ति वैक्सीनेशन कराने से शेष रह गये है वह तत्काल अपने सपीपवर्ती स्वास्थ्य केन्द्र, टीकाकरण सत्र स्थल पर जाकर टीकाकरण कराएं और कोविड-19 के संक्रमण से स्वंय को प्रतिरक्षित करें। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा, शहर के विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट