कोरोना का कोहराम : प्रदेश में किए गए कोरोना टेस्ट, सरकार ने अस्पतालों में की सुरक्षा की व्यवस्था

उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है। शनिवार को दो लाख 58 हजार से ज्यादा कोरोना जांच की गई। जिसमें 15,795 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि की गई। इस दौरान 5031 मरीज डिस्चार्ज किए गए। उत्तर प्रदेश में अब तक सर्वाधिक 9 करोड़ 60 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए है। यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 55 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है. केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी और मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश दिए गए। इसमें अब तक सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे। वहीं 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया।


शनिवार को प्रदेश में 15,000 से ज्यादा कोरोना के नए केस पाए गए। तो वहीं मरीजों की रिकवरी रेट एक फ़ीसदी और घट गई है। 94 फ़ीसदी से लुढ़क कर 93 फ़ीसदी पर आ गई है। राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या 84440 हो गई है। इसमें 82 हजार 412 होम आइसोलेशन में है। सरकार ने इस तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियां कर ली है। अस्पतालों में 551 ऑक्सीजन प्लांट शुरू किए गए हैं। तो वही 56 हजार से ज्यादा आइसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड तैयार हो गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें