भास्कर ब्यूरो
अम्बेडकरनगर।
जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वैक्सीनेशन के संबंध में प्रधानाचार्य तथा इस हेतु लगाए गए अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जिस स्कूल में बच्चों का कोविड वैक्सीनेशन हंड्रेड परसेंट हो गया है तो वहां के प्रधानाचार्य द्वारा वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया जाए। उन्होंने प्रधानाचार्य को निर्देश देते हुए कहा कि जिस दिन वैक्सीनेशन का डेट रहे उसके पूर्व अध्यापक के माध्यम से सभी बच्चों के अभिभावक को सूचना दे दिया जाए जिससे विद्यालय में कैंप के माध्यम से सभी बच्चों का वैक्सीनेशन आसानी से हो सके। प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया कि बच्चों का सूची तैयार किया जाए तथा वैक्सीनेशन कार्य हेतु अध्यापक का सहयोग लिया जाय। जिलाधिकारी द्वारा सभी स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि वैक्सीनेशन के साथ-साथ पेरासिटामोल टेबलेट बच्चों को अवश्य दिया जाए। जिन जिन विकास खंडों में वैक्सीनेशन का प्रतिशत कम रहा उन एमओआईसी को कड़े निर्देश दिए गए कि वैक्सीनेशन में तेजी लाएं अन्यथा की दशा में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी द्वारा सभी स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि जहां पर भी वैक्सीनेशन हेतु कैंप लगाया जाए।
छात्रों की संख्या के अनुपात में वैक्सीन, सिरिंज तथा पेरासिटामोल टेबलेट अवश्य उपलब्ध कराया जाए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जहां पर वैक्सीनेशन हो रहा है वहां पर आप सभी स्वयं जाकर निगरानी करें कि वैक्सीनेशन का कार्य अच्छे से हो रहा है कि नहीं।जिससे वैक्सीनेशन में तेजी लाया जा सके। खंड विकास अधिकारी अपने स्तर से सभी निगरानी समितियों के साथ बैठक कर उन्हें एक्टिव किया जाए। ड्यू लिस्ट के अनुसार डोर टू डोर सर्वे कराया जाए जिससे वैक्सीनेशन के द्वितीय डोज में तेजी लाई जा सके।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष सिंह ,डॉ एस.के. वर्मा तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।