दो तहसील के मध्य आने वाले तराई के इस विकास खंड सूरतगंज में अधिसंख्य पोलिग बूथों पर चहारदीवारी नदारद है तो कहीं भवन जर्जर है। यहां अधिसंख्य मतदान केंद्रों पर तैयारियां अब भी अधूरी हैं। कुछ विद्यालय में मरम्मत कार्य भी चल रहा है। तराई क्षेत्र के अधिसंख्य बूथों तक पहुंचने के लिए कर्मचारियों व मतदाताओं को गड्ढेयुक्त जर्जर मार्ग से होकर गुजरना पड़ेगा।
²श्य एक
कुतुलूपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय लालपुर करौता के अतिरिक्त कक्ष में भाग संख्या-45 का एक बूथ है। विद्यालय में अभी तक चहारदीवारी का निर्माण कार्य नहीं हुआ है। यहां तक पहुंचने के लिए लोगों को गंदे रास्ते से होकर गुजरना पड़ेगा।
²श्य दो
प्राथमिक विद्यालय ढकवा में फतेहपुर तहसील का मतदान केंद्र संख्या दस है। यहां भी रामनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान किया जाएगा। इस विद्यालय के भवन जर्जर हो चुके हैं। ऐसे में जर्जर भवन में ही मतदाता मतदान करेंगे।
²श्य तीन
प्राथमिक विद्यालय करनपुर मतदेय स्थल पर न तो चहारदीवारी है और न ही दिव्यांग शौचालय का कार्य पूर्ण हुआ है। पोलिग बूथ के कक्ष भी जर्जर हालत में है।
²श्य चार
प्राथमिक विद्यालय दुर्गापुर नौबस्ता में मतदेय स्थल संख्या छह व सात है। यह रामनगर विधानसभा क्षेत्र का आंशिक केंद्र है। यहां वैसे समस्त तैयारियां पूरी है, परंतु पानी की पाइप लाइन की टोटियां टूट चुकी हैं। वहीं इसके सामने बने पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शौचालय व पेयजल की व्यवस्थाएं अधूरी हैं।
²श्य पांच
प्राथमिक विद्यालय सोहाई में मतदान केंद्र संख्या-65 है। यहां भी बाउंड्रीवाल नहीं है। ऐसे में मतदान कर्मी व मतदाता दोनों ही स्वयं को असुरक्षित महसूस करेंगे।
मुख्य मार्ग जर्जर : सूरतगंज ब्लाक के अधिसंख्य मतदान केंद्र को जाने के वाली मुख्य सड़कें रामनगर-सूरतगंज, सूरतगंज-हेतमापुर, मोहम्मदपुर-झंझरा आदि जर्जर हैं, जबकि अधिसंख्य गांवों के रास्ते भी जर्जर हैं। इससे मतदान कर्मियों व सुरक्षा कर्मियों को दिक्कत होगी।
मतदान केंद्र- 41
पोलिग बूथ-117
रामनगर विधानसभा के आंशिक-14 मतदान
बूथ-18
मतदान केंद्रों की समस्त तैयारियां शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए जा चुके हैं। समय-समय पर बूथों का निरीक्षण भी किया जा रहा है।
– डा. सचिन वर्मा, उपजिलाधिकारी, फतेहपुर।
