जनपद के शत-प्रतिशत नागरिकों के टीकाकरण के लिए डीएम का प्रयास

वर्चुअल संवाद, क्षेत्र भ्रमण व बैठकों के माध्यम से कर रहे सहयोग व टीकाकरण की अपील

प्रयासों का दिखा रंग, 96 प्रतिशत से अधिक लोगों का हुआ प्रथम टीकाकरण

बहराइच। जनपदवासियों के शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र रात-दिन एक कर बैठकों, वर्चुअल संवाद, क्षेत्र भ्रमण तथा एकीकृत कोविड कमाण्ड सेन्टर के माध्यम से जहॉ एक ओर अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दे रहे हैं वही दूसरी ओर ग्राम प्रधानों व अन्य सम्बन्धित से टीकाकरण कार्य में सहयोग की अपील कर रहे हैं। जिलाधिकारी के प्रयासों का नतीजा है कि अब तक जनपद में 96 प्रतिशत से अधिक लोगों द्वारा टीके की प्रथम तथा 59 प्रतिशत से अधिक लोगों द्वारा द्वितीय डोज़ ली जा चुकी है। जनपदवासियों के शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए डीएम द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। जहॉ एक ओर ज़िले के दूर दराज क्षेत्रों का भ्रमण कर टीकाकरण की प्रगति का जायज़ा लिया जा रहा है वहीं दूसरी ओर जिले के ग्राम प्रधानों, पंचायत सहायको व अन्य सम्बन्धित से वर्चुअली संवाद के माध्यम से शत-प्रतिशत टीकाकरण कराये जाने की अपील की जा रही है।
इसी कड़ी में डीएम डा. दिनेश चन्द्र ने सूचना विज्ञान केन्द्र केे वीडियो कान्फ्रेसिंग कक्ष से जनपद के विकास खण्ड कैसरगंज, फखरपुर, जरवल, महसी, तजवापुर व रिसिया के ग्राम प्रधानों व पंचायत सहायकों से वर्चुअली संवाद स्थापित करते हुए ग्राम प्रधानों को निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत ग्रामवासियों का टीकाकरण कराएं। डीएम डॉ. चन्द्र ने ग्राम प्रधानों से यह भी अपील की कि विशेषकर ऐसे लोगों जिन्होंने टीकाकरण की प्रथम डोज लिया है परन्तु अभी तक द्वितीय टीकाकरण नहीं कराया है उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। डीएम डॉ. चन्द्र ने ग्राम प्रधानों को यह भी सुझाव दिया कि सभी श्रेणी के वंचित लोगों की सूची तैयार कर 14 वर्ष 02 माह से अधिक आयु के सभी किशोर-किशोरियों, प्रौढ व बुज़ुर्गों का शत-प्रतिशत टीकाकरण करायें तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे लोग जिनके द्वारा 39 सप्ताह पूर्व दूसरी डोज़ ली गयी है उन्हें बूस्टर डोज़ लगवायें।
जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों से यह भी कहा कि ग्राम पंचायत में अगर ऐसे लोग भी हैं जो टीकाकरण से इंकार करते हैं तो उनकी भी सूची तैयार कर ली जाय। डीएम ने कहा कि प्रायः कुछ लोग अज्ञानता तथा टीके के महत्व से वाकिफ न होने के कारण इंकार कर देते है। जबकि कोरोना संक्रमण से बचाव का सबसे कारगर व एक मात्र उपाय टीकाकरण ही है। डीएम ने कहा कि इंकारी लोगों को समझाने के लिए लिए ब्लाक, तहसील व जिला स्तर से सक्षम अधिकारियों व चिकित्सकों की टीम भेजकर उनकी शंकाओं का समाधान कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर इंकारी लोगों से मिलने और समझाने के लिए वह स्वयं भी गांव में जायेंगे।
जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने ग्राम प्रधानों से यह भी अपील की कि अपनी ग्राम पंचायतों में व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित कार्यक्रमों का आयोजन करें ताकि भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुसार आसन्न मतदान में जिले के शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करायी जा सके। डीएम ने ग्राम प्रधानों से यह भी अपील की कि 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ग्राम में मतदाता शपथ दिलायी जाय। डीएम ने साथ ही यह भी सचेत किया कि सभी आयोजनों में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु सुरक्षात्मक प्रोटोकाल का पालन किया जाय तथा किसी भी दशा में आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावित न होने पाये।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट