थोड़ी देर में राहुल गांधी पंजाब कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की करेंगे औपचारिक घोषणा

Punjab Election 2022: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी लुधियाना में रैली स्थल पर पहुंच गए हैं। राहुल थोड़ी देर में पंजाब कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की औपचारिक घोषणा करेंगे। संभावना है कि वह चरणजीत सिंह चन्नी के नाम का ही ऐलान करेंगे। राहुल गांधी चरणजीत चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू, वेणुगोपाल, हरीश चौधरी से मीटिंग करने के बाद रैली स्थल के लिए रवाना हाे गए।

रैली में पहुंचने पर राहुल गांधी ने स्वर काेकिला लता मंगेशाकर काे श्रद्धांजिल दी। हलवारा एयरपोर्ट से जिस कार में राहुल हयात रिजेंसी पहुंचे, उसे सुनील जाखड़ ड्राइव कर रहे थे। कैंपेन कमेटी के चेयरमैन सुनील जाखड़ ने कहा कि केंद्र सरकार ने बजट में खाद पर 3000 करोड़ सबसिडी सरकार ने कम दी है। यह सिर्फ पंजाब के किसानों एक तरह का बोझ है।

jagran

सीएम फेस के ऐलान से पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर कहा कि बिना किसी निर्णय के कभी भी कुछ भी महान हासिल नहीं हुआ। पंजाब को स्पष्टता देने आए हमारे अग्रणी प्रकाश राहुल जी का हार्दिक स्वागत। सब उनके फैसले का पालन करेंगे। कार्यक्रम से ही राहुल गांधी मुख्यमंत्री पद के चेहरे के नाम का ऐलान करेंगे। इसे लेकर कांग्रेसियों एवं पंजाबियों में उत्सुकता है।

jagran

एक हजार लाेगाें काे अनुमति

चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार यहां पर एक हजार तक लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा मंच पर बड़ी बड़ी स्क्रीन भी लगाई गई हैं। ताकि राहुल वर्चुअली सीधे संवाद कर सकें। राहुल के कार्यक्रम को वर्चुअली सभी विधानसभा क्षेत्रों में दिखाने की तैयारी की गई है। पंजाब में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू के अलावा कई और नेताओं में भी जोर आजमाइश का दौर चल रहा है।

jagran

अब देखना है कि हाईकमान किसकी पीठ पर हाथ रखता है। हर्षिला रिसार्ट में आज सुबह से ही जिला कांग्रेस शहरी एवं देहात के पदाधिकारी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे रहे। राहुल की इस रैली से पंजाब कांग्रेस के चुनाव प्रचार को बूस्ट मिलेगा। हर्षिला में आने के लिए बकायदा कांग्रेस की ओर से पास जारी किए गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक