शहर के बाहरी क्षेत्र उदयवाला से पुलिस ने एक युवकों को लाखों रुपये मूल्य के मादक पदार्थ हेरोइन की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। दोमाना पुलिस थाने में आरोपित के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। वहीं, शहर के ज्यूल क्षेत्र में भगत सिंह चौक पर एक युवक को मादक पदार्थ चरस की तस्करी के आरोप में पकड़ा गया। उसके विरुद्ध नवाबाद पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
बीते शनिवार रात नौ बजे के करीब पौनीचक्क पुलिस की एक टीम कृषि विभाग के कार्यालय के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस कर्मियों को आते हुए देख एक युवक को वहां से भागा। युवक की गतिविधियों पर संदेह होने के चलते पुलिस कर्मियों ने उसका पीछा किया। युवक को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से मादक पदार्थ चरस बरामद हुई। आरोपित धीरज कुमार शर्मा निवासी इंद्रा नगर, मीरां साहिब को आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस चौकी में ले जाया गया। धीरज से कुल 42 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि धीरज से बरामद चरस का मूल्य लाखों रुपये में है।
वहीं, नवाबाद पुलिस ने भगत सिंह चौक के पास एक होटल के बाहर जा रहे युवक को जांच के लिए रोका। उसकी तलाशी के दौरान उससे मादक पदार्थ चरस बरामद हुई। आरोपित आरिफ रशीद निवासी पाडर, किश्तवाड़ से पुलिस कर्मियों ने मादक पदार्थ चरस को बरामद किया। उसे नवाबाद पुलिस थाने में ले जाया गया। आरिफ से पूछताछ की जा रही है कि वह नशे की इस खेप को कहा से लेकर आया था और किसे देने के लिए जा रहा है। आरिफ से पूछताछ के दौरान उसके कुछ साथियों का नाम भी सामने आया है। जिनकी धर पकड़ के लिए पुलिस जुट गई है। नवाबाद पुलिस का कहना है कि इस मामले में जल्द ही बड़ा खुलासा किया जा सकता है।