कमल वर्मा /एस.खान औरैया।
थाना ऐरवा कटरा क्षेत्र के 2 गांव में आबकारी विभाग व पुलिस द्वारा की गई संयुक्त छापेमारी में 659 पाव 14 पेटी अवैध देशी शराब बरामद की गई साथ ही पुलिस ने इस धंधे में लिप्त दो लोगों को गिरफ्तार किया। थाना ऐरवा कटरा क्षेत्र के बेलझाड़ी गांव में मुखबिर से सूचना मिली की गांव के बाहर एक बाग में अवैध शराब छुपा कर रखी गई है। पुलिस ने मुखबिर की बताई जगह पर छापा मारा तो वहां 384 पाव 8 पेटी अवैध शराब पाई गई। वहीं राजेंद्र पुत्र रामनाथ कठेरिया निवासी बेलझाड़ी थाना ऐरवा कटरा जनपद औरैया पुलिस को देख कर भागने लगा जिस पर पुलिस फोर्स ने दौड़ाकर राजेंद्र को धर दबोचा।
पूछताछ में उसने बताया कि वह अवैध शराब का धंधा क्षेत्र में काफी समय से कर रहा है। वहीं दूसरी ओर एस आई तेजवीर सिंह को सूचना मिली की एक अन्य व्यक्ति रामजीत पुत्र मोहरपाल ने अपने घर में अवैध शराब छुपा कर रखी है। पुलिस ने रामजीत के घर पर आबकारी विभाग के निरीक्षक देवेंद्र सिंह के साथ छापा मारा जिसमें 275 पाव 6 पेटी अवैध देशी शराब बरामद हुई। रामजीत को उसके घर से भागते समय धर दबोचा गया। थाना प्रभारी एरवा कटरा राजेश देव प्रजापति ने बताया कि पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह के निर्देश पर अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है ।
अलग-अलग गांवों में अवैध शराब के धंधे में लिप्त राजेन्द्र व रामजीत द्वारा आसपास के क्षेत्रों में गैरकानूनी ढंग से अवैध शराब की सप्लाई की जा रही थी पकड़े गए दोनों अपराधियों को आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। अवैध शराब के खिलाफ छापामार अभियान लगातार चलता रहेगा।