ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाकर सो रहे मजदूर की मौत और दूसरे की हालत गंभीर…

जींद के गांव रामराये में ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाकर सो रहे एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि उसका साथी बेसुध हो गया। दोनों बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहे थे, लेकिन मंगलवार दोपहर तक जब वह कमरे से बाहर नहीं आए तो आसपास के लोगों ने जाकर देखा तो कमरा अंदर से बंद था। फिर वहां मौजूद लोगों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा। अंदर जाकर देखा तो दोनों बेसुध पड़े थे। लोगों ने तुरंत उन्हें नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां पर एक मजदूर की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआइ रोहतक रेफर कर दिया। 

पुलिस के अनुसार गांव रामराये निवासी पंकज ने गांव के बस अड्डे पर अंडे की दुकान की हुई थी। उसकी दुकान पर उत्तर प्रदेश के लखनऊ निवासी 17 वर्षीय छोटू व 21 वर्षीय रवि काम करते थे। सोमवार देर रात तक दुकान पर काम करने के बाद छोटू व रवि दुकान पर लगे तंदूर से कोयले की आग को अंगीठी में डालकर उसके ऊपर बने कमरे में ले गए। जहां पर कमरे के सभी दरवाजों को बंद करके सो गए। मंगलवार होने के चलते आज सुबह से दुकान को नहीं खोला था। इसलिए पंकज भी सुबह दुकान पर नहीं पहुंचा। जब दोपहर तक छोटू व रवि कमरे से नीचे नहीं आए तो पड़ोसियों ने इसके बारे में पंकज को सूचित किया।

बार-बार काल करने पर भी नहीं उठाया फोन

जब पंकज ने रवि के फोन पर काल की तो उसने नहीं उठाया। बार-बार काल करने के बाद भी जब फोन नहीं उठा तो पंकज ने पड़ोसी दुकानदारों को कमरे में भेजा। जहां पर उनको आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया। काफी प्रयास के बाद भी जब कमरा नहीं खुला तो लोगों ने दरवाजे को तोड़कर देखा तो कमरे में अंगीठी की गैस बनी हुई थी और दोनों बेसुध हालात में पड़े थे। आनन-फानन में दोनों को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने छोटू को मृत घोषित कर दिया, जबकि रवि को पीजीआइ रोहतक रेफर कर दिया। मामले के जांच अधिकारी एएसआइ सतीश कुमार ने बताया कि कमरे में अंगीठी की गैस बनने के चलते मजदूर की मौत हुई है।

बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सोना हो सकता है जानलेवा

बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सोना नहीं चाहिए। ऐसा करना जानलेवा हो सकता है। कोयला जलाने पर उसमें से कार्बन मोनोआक्साइड गैस निकलती है। जो सांसों के जरिए शरीर के अंदर जाकर खुन की सप्लाई को रोक देती है। जिससे ब्रेन हेमरेज होता है और इंसान की मृत्यु हो जाती है। इसलिए बिना वेंटिलेशन वाले कमरे में अंगीठी जलाकर न सोएं। 

Leave a Comment