प्रियांगदा व रमेश लखेरा उपाध्यक्ष और हेमलता संयुक्त सचिव प्रशासन

बाँदा। गहमागहमी के बीच सम्पन्न हुए जिला अधिवक्ता संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर आखिरकार बृजमोहन सिंह और महासचिव पद पर राकेश सिंह का दबदबा देखने को मिला। जानकारी के मुताबिक देर रात को आये चुनाव परिणाम में संघ अध्यक्ष पद में बृजमोहन सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजेश दुबे गुड्डा को 85 मतों के अंतर से पराजित कर दिया। उन्हें 546 मत हासिल हुए। जबकि महासचिव पद पर राकेश सिंह ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 69 मतों से पटखनी दी।



उन्हें 494 मत हासिल हुए। वहीं संयुक्त सचिव प्रशासन पद में हेमलता ने 520 मत पाकर बाजी मार ली है। चुनाव जीतने के बाद सभी उम्मीदवारों ने संकटमोचन मंदिर में माथा टेका और समर्थकों को मिठाई खिलाकर उनका उत्साह बढ़ाया।