भोपाल/धार । प्रदेश में मतदान के दौरान कुछ जगहों पर भाजपा व कांग्रेस के समर्थकों में भिंड़त की घटनाएं भी सामने आ रही है। धार जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान बधुवार को जारी मतदान में कुमार गड्ढा के गुलमोहर कॉलोनी में कांग्रेस व भाजपा राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में विवाद हो गया।
इस दौरान दोनों दलों के जुटे समर्थकों में जमकर लात-घुसे व कुर्सियां चलने लगी। जिससे इलाके में अफरा-फतरी मच गई। इस बीच सूचना पर तुरंत पुलिस व प्रशासन के अधीकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देखकर दोनों ही दलों के कार्यकर्ता इलाके में स्थित घरों व दुकानों में घुस गये। जिसके बाद पुलिस ने बल पूर्वक कांग्रेस नेता लियाकत कुरैशी व भाजपा नेता बाला बागवान सहित दोनों तरफ के सात समर्थकों को हिरासत में लिया। शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने स्थिति को नियंत्रण में करते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया। पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र सिंह के मुताबिक दो दलों के समर्थकों मतदान के दौरान माहौल खराब कर झगड़ रहे थे। इनमें कुछ लोगों को चोट भी आई हैं। दोनों तरह के कुछ लोगों के हिरासत में लेकर कार्यवाही की जा रही है।
श्योपुर : बसपा और कांग्रेस समर्थकों में पत्थरबाजी, बसपा प्रत्याशी मेवरा नजरबंद
मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को मतदान प्रक्रिया के चलते प्रदेश कुछ जिलों में प्रत्याशियों के बीच विवाद की स्थिति बनी। प्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में भी इस तरह का वाक्या देखने को मिला। जहां बसपा प्रत्यशी और कांग्रेस समर्थकों में पत्थरबाजी हुई। जिसमें बसपा प्रत्याशी के वाहन पर तोडफोड़ हुई। घटना के बाद बसपा प्रत्शाशी बाबूलाल मेवर थाने पहुंचे और आपना विरोध दर्ज कराया। मेवरा का आरोप है कि कांग्रेस प्रत्याशी फर्जी मतदान करा रहे हैं। घटना के बाद बाबूलाल मेवरा को थाने में नजर बंद कर दिया है।
श्योपुर जिले में सुबह 8 बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। इस दौरान कई जगहों पर ईवीएम मशीन खराब होने की शिकायतें मिली। जिले के बड़ौदा के मतदान केन्द्र 285 पर मशीन खऱाब होने से 8.25 बजे मतदान शुरू हुआ, तो वहीं रायपुर के केंद्र 99 पर साढ़े आठ बजे से वोटिंग की प्रक्रिया प्रारंभ हुई, जिसके चलते बूथ पर भीड़ एकत्रित हो गई। इसी तरह विजयपुर विधानसभा में भी 162 मतदान केंद्र पर 25 मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ।
वहीं, विजयपुर विधानसभा के बसपा प्रत्यशी और कांग्रेस समर्थकों में पत्थरबाजी हुई। इस दौरान बसपा प्रत्याशी बाबूलाल मेवर के गाड़ी के कांच टूट गये। जिसको लेकर मेवरा थाने पहुंचे और अपना विरोध दर्ज कराया। मेवरा का आरोप है कि कांग्रेस प्रत्याशी फर्जी मतदान करा रहे हैं। घटना के बाद बाबूलाल मेवरा को थाने में नजर बंद कर दिया गया है।