उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में सीएम सिटी गोरखपुर में तीन मार्च को मतदान होना है। विदेश में स्थित भारतीय दूतावासों में कार्यरत कर्मियों एवं देश की सीमाओं के साथ आंतरिक सुरक्षा में तैनात सशस्त्र जवानों के लिए मतपत्र तैयार कर उन तक भेज दिए गए हैं। इलेक्ट्रॉनिक बैलेट पेपर भी विदेश भेज दिए गए हैं। बता दें कि जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में 8,705 जवान और अधिकारी सर्विस वोटर के तौर पर अपने पसंदीदा प्रत्याशी को वोट देंगे। इनमें से नौ मतदाता विदेश सेवा में कार्यरत हैं। जो कि सर्वाधिक मतदाता सदर विधानसभा क्षेत्र के हैं। यहां छह इस तरह के मतदाता हैं। चौरी चौरा विधानसभा में दो और चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र में इस तरह का एक मतदाता है। शेष विधानसभा क्षेत्रों में विदेश सेवा में काम करने वाला कोई मतदाता नहीं है।
ऐसे कर सकेंगे मतदान
सर्विस मतदाताओं को पोस्टल बैलेट पेपर के साथ ही चार तरह के प्रपत्र डाक की बजाय ई-मेल से भेजे जा रहे। मतदाताओं के पास इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलेट मेल के जरिये पहुंचेगा। स्पीड पोस्ट या रजिस्ट्री के जरिये उन्हें यह वापस करना होगा। इन मतों की गिनती क्यू आर कोड स्कैन कर होगी। गड़बड़ी को रोकने के लिए सॉफ्टवेयर आधारित वैरिफिकेशन की व्यवस्था की गई है। डाक से प्राप्त होने वाले पोस्टल बैलेट में घोषणा पत्र (फॉर्म 13) नहीं पाए जाने पर या जारी पोस्टल बैलेट आईडी का प्राप्त आईडी से मिलान न होने पर मत रद्द किया जा सकता है।