मिर्जापुर : जिला विज्ञान क्लब समन्यवक सुशील पांडेय को डॉक्टर ममता सक्सेना मेमोरियल साइंटिस्ट एक्टिविस्ट आवर्ड से किया सम्मानित

मिर्जापुर। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस पूर्वी उत्तर प्रदेश की राज्य आयोजक संस्था विकास प्रयागराज द्वारा विज्ञान दिवस के अवसर उत्तर प्रदेश से राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के अन्तर्गत इस वर्ष चयनित बाल विज्ञानियों के 35 उत्कृष्ट गाइड टीचर्स, जिला समन्यवक सहित जिला एवं राज्य एकडमिक समन्वयकों को ऑनलाइ सम्मानित किया गया। वालेन्टरी इंस्टीट्यूट फ़ॉर कम्युनिटी एप्लाइड साइंस (विकास) प्रयागराज के तत्वावधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया जिसमें प्रोफेसर सी. एम. भण्डारी द्वारा लिखित चिंपांजी से मानव विकास तथा पहिया के निर्माण से लेकर आज आधुनिकतम अविष्कारों, सूचना संग्रह एवं सम्प्रेषण, जैविक विकास और कृषि क्रांति, सांस्कृतिक विकास, शब्द, वाक्य, विचार अवधारणा, वैचारिक विकास, सोशल नेटवर्किंग, मीम-वैचारिक सम्प्रेषण की इकाई, ग्लोबल वार्मिंग एवं सतत विकास सहित स्व नियोजी संतुलन पर चर्चा करते हुए जेन्ट में उन्होंने कहा की अगर समय रहते इंसान ने भूल भुलैया में भटकना नहीं छोड़ा तो जो रस्किन बांड की कविता कहती है” बहुत देर हो चुकी होगी कुछ करने को,

 हम इतनी तादात में और धरती उतनी ही,

कुदरत के शुभ चिन्तकों चिन्ता छोड़ो,

वह तो अपने को सम्भाल ही लेगी,लेकिन इन्सान के चले जाने जाने के बाद।।

अत्यंत सरल भाषा में रोचक व्याख्यान को राज्य आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ सी. एम. नौटियाल द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसे इस अवसर पर उपस्थित सभी 50 प्रतिभागियों ने सराहा और उपयोगी बताया।

 डॉ नौटियाल ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के बारे में विस्तार से बताते हुए आवाहन किया कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाएं और शोध प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए उत्कृष्टता की ओर बढ़ें।

इस अवसर पर आयोजक संस्था विकास के निदेशक और राज्य समन्वयक डॉ एस के सिंह ने बताया कि इस अवसर पर बाल विज्ञानियों, शिक्षकों एवं समन्वयकों को प्रोत्साहित करने के लिए 5 तरह के सम्मान पत्र तैयार किये गए हैं। विज्ञान लोकप्रियकरण के क्षेत्र जनपद मिर्ज़ापुर के समन्यवक सुशील कुमार पांडेय को इस वर्ष ऑन लाइन राज्य स्तरीय ऑन लाइन प्रोजेक्ट प्रस्तुति करण एवम विज्ञान के क्षेत्र अपने जिले की अच्छी सहभागिता हेतु डॉक्टर ममता सक्सेसना अवार्ड से सम्मनित किये गए।  विज्ञान के क्षेत्र में सुविख्यात कलिंगा सम्मान प्राप्त वैज्ञानिक डॉ एन. के.सहगल के नाम से विज्ञान संचार सम्मान से राज्य एकेडमिक समन्वयक डॉ विजय कुमार को सम्मानित किया गया। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की स्मृति में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट परियोजना की गाइड टीचर डॉ मरियम वसीम को मेन्टर अवार्ड तथा बाल वैज्ञानिक शीबा बेग और शाबी अंसारी को मेरिट अवार्ड से समानित किया गया। इसी क्रम में अत्यन्त पिछड़े सुदूर हग्रामों में स्थित जूनियर हाई स्कूल ग़ाज़ीपुर के इसरार अहमद सिद्दीकी, बाँदा से इंद्रबीर सिंह और अर्चना देवी वर्मा,  प्रतापगढ़ से रश्मि मिश्र और श्याम प्रकाश मौर्य को, बाराबंकी से दिनेश कुमार वर्मा और सिद्धार्थनगर के अपर प्राइमरी स्कूल से गाइड टीचर अंवेशिका को डॉ कलाम मेमोरियल मेन्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया।इसी क्रम में प्रयागराज के समन्ययक डॉ मोहम्मद मसूद को, गाजीपुर के समन्वयक महेंद्र कुमार गुप्ता को, अम्बेडकर नगर के समन्वयक निरंजन लाल को, बलिया के समन्वयक डॉ सुधीर कुमार सिंह और ऐकडेमिक समन्वयक डॉ प्रतिभा त्रिपाठी, सिद्धार्थ नगर के ऐकडेमिक समन्वयक अभिषेक कुमार, बाँदा के ऐकडेमिक समन्वयक डॉ जितेन्द्र कुमार, सहारनपुर के समन्वयक डॉ संजय जैन, बिजनोर के समन्वयक सुधांशु कुमार वत्स तथा गौतम बुद्ध नगर की समन्वयक वीणा मिश्रा को प्रोफेसर यशपाल मेमोरियल विज्ञान संचारक सम्मान से सम्मानित किया गया।इसी क्रम में आयोजक संस्था के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय प्रिंसिपल इन्द्र दमन मेमोरियल मेन्टर अवार्ड से हमीदिया गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल हमीदा बानो, दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति अरोरा को आदर्श जनता इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल राम तीर्थ विश्वकर्मा , स्वामी सहजानंद इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल प्रेम प्रकाश राय को सम्मानित कर के उन्हें प्रोत्साहित किया गया। इसी क्रम में मैनपुरी की पूर्व जिला समन्वयक डॉ ममता सक्सेना मेमोरियल साइन्स एक्टिविस्ट एवार्ड से भदोही के समन्वयक अजीत सिंह यादव, बाँदा के सह समन्ययक कमलेश कुमार, गोंडा के समन्वयक अभय प्रताप सिंह, सन्त कबीर नगर के समन्वयक अभिषेक कुमार सिंह, मिर्ज़ापुर के समन्वयक सुशील कुमार पांडेय, प्रयागराज के एकेडेमिक समन्वयक डॉ सानिश थॉमस, गौतम बुद्ध नगर से दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल की शिक्षिका निशा शर्मा को सम्मानित किया गया।

इसी तरह से उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत पर बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाली गोण्डा से डॉ रेखा शर्मा सहित फातिमा गर्ल्स स्कूल गोण्डा की कक्षा 9 की छात्रा वर्तिका मिश्रा एवं बाँदा से जूनियर हाई स्कूल से कक्षा 7 की छात्रा काजल देवी को उक्त सांस्कृतिक विरासत कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतुतिकरण में उत्कृष्ट भूमिका निभाने के लिए प्रोफेसर यशपाल मेमोरियल यूपी कल्चरल हेरिटेज अवार्ड से सम्मानित किया गया और अन्त में आयुष कुमार साहू सहित डॉ सत्येन्द्र कुमार सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही सम्मान समारोह समाप्त हुआ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें