मध्यप्रदेश :  दूसरे राउंड के बाद भाजपा 112 और कांग्रेस 110 सीटों पर आगे

भोपाल । मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो चुकी है। पहले डाक मतपत्रों की गिनती हुई और उसके बाद साढ़े आठ बजे ईवीएम के मतों की गिनती शुरू की गई। सुबह 9.30 बजे तक पहला राउंड पूरा हुआ और इसके साथ ही रूझान भी आने शुरू हो गए। सुबह 10 बजे तक दो राउंड पूरा हो गया है और मध्यप्रदेश में दोनों प्रमुख पार्टियों कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। भाजपा के 112 उम्मीदवार आगे चल रहे हैं, जबिक 110 पर कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है। बसपा भी एक सीट पर आगे चल रही है। जैसे-जैसे राउंड आगे बढ़ते जाएंगे, वैसे-वैसे मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में अपना भाग्य आजमा रहे 2899 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होता चला जाएगा और शाम तक स्थिति साफ हो जाएगी।

बता दें कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों में 2899 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें भाजपा-230, कांग्रेस-229, बसपा-227, आम आदमी-208, सपाक्स-110, समाजवादी पार्टी-52, बहुजन संघर्ष दल-50, बहुजन मुक्ति पार्टी-34, भारतीय शक्ति चेतना-55, अपना दल-14 सहित अन्य पार्टियों ने भी एक-एक दो -दो उम्मीदवार शामिल हैं। मध्यप्रदेश में गत 28 नवम्बर को हुए मतदान के दौरान प्रदेशवासियों ने अपने मताधिकार का बढ़-चढक़र इस्तेमाल लिया और पुराने रिकार्ड तोड़ते हुए मतदान का प्रतिशत 75 फीसदी से ऊपर रहा। मंगलवार को सुबह मतगणना शुरू होने से पहले स्ट्रांग रूमों में रखी ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को जिला निर्वाचन अधिकारी, आब्जर्वर और उम्मीदवारों की मौजूदगी में खोला गया और उसके बाद भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हुई। मतगणना प्रदेश के सभी 51 जिला मुख्यालयों पर जारी है| मतगणना केंद्रों में 1200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

काउंटिंग के दौरान सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त आब्जर्वर मौजूद हैं। मतगणना में 15 हजार से अधिक कर्मचारी-अधिकारी तैनात हैं।
मध्यप्रदेश में सुबह 9.30 बजे तक मतगणना का पहला राउंड लगभग पूरा हो गया है और अब तक की स्थिति में अभी तक भाजपा-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। हालांकि, भाजपा सरकार के अधिकांश मंत्री पहले राउंड के बाद पीछे चल रहे हैं, लेकिन शाम तक स्थिति साफ हो जाएगी कि किस पार्टी की सरकार बनेगी। मतगणना देर रात तक चलने की संभावना है।

मतगणना के पश्चात ईवीएम एवं वीवीपैट को आयोग के निर्देशानुसार पुन: सील किया जाएगा। सभी मशीनों को बक्से में रखकर पुन: सील किया जाएगा। रिटर्निंग अधिकारी एवं केन्द्रीय प्रेक्षक अपने हस्ताक्षर सहित सील करेंगे एवं सभी उम्मीदवारों और निर्वाचन अभिकर्ताओं को भी अपने हस्ताक्षर सहित मुहर लगाने की अनुमति लेंगे। मतों की गणना के पश्चात् ईवीएम (बैटरी सहित) एवं वीवीपैट (वीवीपैट स्लिप, पेपर रोल एवं बैटरी सहित) उसी स्ट्रांग रूम में रखी जाएगी। मतगणना के पश्चात परिणामों की घोषणा रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा की जाएगी। प्रारूप 21-ङ निर्वाचन की विवरणी और 21-ग निर्वाचन की घोषणा को सभी विधानसभा क्षेत्रों से प्राप्त हो जाने पर विशेष वाहक के साथ इन्हें भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली को भेजा जाएगा, जिसके आधार पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नई विधान सभा के गठन संबंधी अधिसूचना जारी की जाएगी। नवीन विधानसभा गठन की अधिसूचना राजपत्र में प्रकाशित करने के पूर्व संसदीय कार्य विभाग द्वारा वर्तमान विधान सभा के विघटन की अधिसूचना का राजपत्र में प्रकाशन कराया जाएगा। यह कार्य 12 और 13 दिसम्बर को होगा।

बुधनी से सीएम शिवराज और होशंगाबाद से विस अध्यक्ष शर्मा आगे

)। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए मंगलवार को सुबह आठ बजे शुरू हुई मतगणना में अब तक बुधनी विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार अरुण यादव से सात हजार मतों से आगे चल रहे हैं। वहीं, होशंगाबाद सीट से विधानसभा अध्यक्ष एवं भाजपा उम्मीदवार सीतासरन शर्मा भी अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा छोडक़र कांग्रेस में गए सरताज सिंह से आगे चल रहे हैं। 

तेलंगाना में टीआरएस का दबदबा कायम

तेलंगाना विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में सत्तारुढ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) भारी बहुमत की ओर अग्रसर दिख रही है जबकि दक्षिण भारत में अपना आधार मजबूत करने की कोशिश कर रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को एक सीट की बढ़त हासिल हुई है।
राज्य की 119 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे शुरु होने के बाद आ रहे रुझानों में
टीआरएस 83 कांग्रेस 24 और भाजपा छह सीटों पर बढ़त बनाये हुए है। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव गजवेल विधानसभा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंदि वी प्रताप रेड्डी से लगभग छह हजार मतों से आगे चल रहे हैं। श्री राव पिछले चुनाव में तेलगू देशम पार्टी के वी प्रताप रेड्डी से 19361 मतों से विजय हासिल की थी।
पिछले विधानसभा चुनाव में तेलंगाना राष्ट्र समिति को 63, कांग्रेस को 21 तेलगू देशम पार्टी को 15 भाजपा को पांच और एआईएमआईएम को सात सीटें मिली थी। इस चुनाव में आठ अन्य उम्मीदवार विजय हुए थे।

 

गहलोत-पायलट के घर के बाहर समर्थकों का जमावड़ा

No

जयपुर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के जयपुर स्थित आवास के बाहर समर्थकों की भीड़ लगी हुई है। टोंक से सचिन के आगे होने की सूचना मिलते ही उनके आवास पर समर्थकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। पायलट के समर्थक अलग-अलग राज्यों से उनसे मिलने आए हैं। सुबह से ही आवास के बाहर समर्थकों के बीच मीठाईयां बांटने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं रूझान की शुरूआत में कांग्रेस की बढ़त आते ही समर्थक आतिशबाजी जलाते हुए जश्न मना रहे हैं। सुबह से ही यहां जश्न का माहौल बना हुआ है।

समर्थक और कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार जीत के नारे लगा रहे हैं। सचिन पायलट जिंदाबाद, सचिन पायलट जैसे हो मुख्यमंत्री जैसे नारे लगातार आवास के बाहर सुनाई देते रहे। आवास के बाहर भी समर्थक मोबाइल फोन के जरिए नतीजों पर नजर बनाए हुए हैं। कार्यकर्ता पायलट के समर्थन में कांग्रेस के झंडे, कटआउट आदि लेकर पहुंचे। जानकारी के अनुसार टोंक से सचिन पायलट दो हजार मतों से हागे चल रहे हैं। टोंक से सचिन पायलट शुरूआत से ही बढ़त बनाए हुए हैं। इस सूचना के साथ समर्थकों में भी गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। समर्थक आवास के बाहर सचिन पायलट के घर से बाहर निकलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ताकि उनसे मिलकर जीत की बधाई दे सकें।

इसके अलावा अशोक गहलोत के आवास के बाहर भी समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा। यहां सुबह से ही अलग चहल-पहल देखने को मिली। समर्थक मीठाई, मालाएं लेकर अशोक गहलोत से मिलने और बधाई देने के लिए इंतजार करते रहे। यहां कई समर्थक कांग्रेस पार्टी का झंडा लेकर खुशी मनाते दिखे। रूझानों की शुरूआत में कांग्रेस द्वारा बढ़त बनाए जाने से समर्थकों में भी उत्साह का माहौल बना हुआ है। उसी उत्साह के साथ समर्थक अशोक गहलोत से मिलने का इंतजार कर रहे हैं, जिससे अपने नेता को बधाई दे सकें। समर्थक गहलोत के समर्थन में नारेबाजी करते रहे। साथ ही उनके मुख्यमंत्री बनाए जाने के लिए नारेबाजी भी करते रहे। वहीं प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में भी सुबह से जश्न का माहौल बना रहा। यहां कार्यकर्ता,समर्थक, स्थानीय नेताओं के आने-जाने का सिलसिला जारी है। यहां खुशी से लबरेज कार्यकर्ता मीठाईयां बांटते रहे। कार्यालय में लगी टीवी स्क्रीन पर नतीजे देखते हुए समर्थक पार्टी की जीत को लेकर आश्वस्त हो रहे हैं। यहां ढोल-बाजे और फूल-मालाओं के साथ कार्यकर्ता सचिन पायलट के आने का इंतजार करते रहे, जिससे प्रदेश अध्यक्ष से मिलकर उन्हें जीत की बधाई दे सकें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें