–मास्टर टृूेनर देगें टिप्स, समर्थ बनेंगे दिव्यांग
गोंडा, अब दिव्यांग बच्चों के दिन बहुरने जा रहे हैं जब उनकी देखभाल के लिए शिक्षा विभाग एक-एक एआरपी व दो-दो स्पेशल एजुकेटर तैयार कर लिया , अब ऐसे बच्चों की कुंडली ये अधिकारी तैयार करेंगे और सहुलियत दिलायेंगे ।
बेसिक शिक्षा विभाग, गोण्डा के समग्र शिक्षा में समेकित शिक्षान्तर्गत जिला पंचायत सभागार, गोण्डा में जनपद के प्रत्येक विकास खंड से एक-एक एआरपीतथा दो-दो स्पेशल एजुकेटर को समावेशी शिक्षा को लागू करने तथा दिव्यांग बच्चों के चिन्हांकन, नामांकन के साथ साथ उनकी शिक्षा में आ रही बाधाओं का समाधान करने के लिए मास्टर ट्रेनर के रूप में तैयार किया गया। ये मास्टर ट्रेनर विकास खंड स्तर पर समावेशी शिक्षा की विभिन्न गतिविधियों को संचालित करने के लिए प्रत्येक परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कॉम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक/ नोडल अध्यापक को प्रशिक्षित करेंगे। जिससे वे विद्यालय से सेवित क्षेत्र के सभी दिव्यांग बच्चों का चिन्हांकन, नामांकन, दिव्यगत प्रमाण पत्र बनाये जाने के लिए लगने वाले मेडिकल एसमेन्ट कैम्प, उपकरण वितरण हेतु आयोजित एसेसमेंट व वितरण शिविर में बच्चों को प्रतिभाग कराना, एस्कॉर्ट व स्टाइपेंड अलाउंस हेतु दिव्यांग बच्चों का आवेदन कराना, प्रत्येक दिव्यांग बच्चे के आंकड़े को समर्थ मोबाइल एप पर फीड करना तथा प्रत्येक दिव्यांग बच्चे का वैयक्तिक शैक्षिक कार्यक्रम बनाना एवं स्पेशल एजुकेटर से सहयोग प्राप्त करते हुए दिव्यांग बच्चों की शिक्षा में आने वाली बाधाओं को समाप्त करने में कैसे सहयोग करेंगे, की जानकारी प्राप्त करेंगे।
एक दिवसीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह तथा सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी कृष्णा नंद चौहान, समग्र शिक्षा, ने किया। प्रशिक्षण का संचालन जिला समन्वयक.समेकित शिक्षा राजेश सिंह तथा सुनीत कुमार मिश्र ने किया।