राजस्थान में 12 साल का टूटा रिकॉर्ड, होली से पहले झुलसाने लगी गर्म हवाएं

राजस्थान में होली से पहले ही गर्म हवाएं झुलसाने लगी हैं। 12 साल का रिकॉर्ड देखें तो राजस्थान 15 मार्च से पहले पारा कभी भी 40 डिग्री सेल्सियस तक नहीं पहुंचा है। गर्मी ने इस बार यह रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। मौसम एक्सपट्‌र्स आशंका जता रहे हैं कि इस बार मार्च-अप्रैल से ही रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ेगी।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस बार पश्चिमी क्षेत्र पाकिस्तान, ओमान से गर्म हवाएं जल्दी आनी शुरू हाे गईं। ओमान से गर्म हवाएं अरब सागर होते हुए पाकिस्तान के कराची के रास्ते राजस्थान में प्रवेश कर रही हैं। इस कारण बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर में गर्मी बढ़ गई है। बाड़मेर में सोमवार को तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। पिछले 12 साल में बाड़मेर समेत किसी भी पश्चिमी राजस्थान के शहर में दिन का पारा 15 मार्च से पहले 40 डिग्री सेल्सियस तक नहीं पहुंचा था। बाड़मेर के अलावा कल बीकानेर में 40, जैसलमेर में 40.9 और जालोर में 40.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। इनके अलावा सिरोही, डूंगरपुर, टोंक, नागौर और जोधपुर शहर में भी पारा 39 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया।

14 शहरों में रात का पारा 20 के पार
दिन के अलावा राजस्थान में रात के तापमान में भी बढ़ोतरी होने लगी है। बीती रात बाड़मेर में सबसे गर्म रात रही, जहां न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा। इसी तरह सिरोही में 24.2, जोधपुर के फलौदी में 23.8, अजमेर में 23.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जयपुर में बीती रात तापमान बढ़ने से पारा 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

अब आगे क्या?
राजस्थान में अगले 4-5 दिन मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। पश्चिमी एरिया के सभी शहरों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस ऊपर जा सकता है। वहीं, इन जगहों पर अगले 2-3 दिन गर्म हवाएं भी चल सकती हैं। 20 मार्च को राज्य में हवाओं का रुख बदलेगा और तापमान में हल्की गिरावट होगी।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

शहरअधिकतम (14 मार्च)न्यूनतम
अजमेर38.223.1
भीलवाड़ा3816
अलवर3416.2
जयपुर3722.2
पिलानी38.618.3
सीकर3618.5
कोटा37.822.6
बूंदी38.121.6
चित्तौड़गढ़38.516.6
उदयपुर3716.6
बाड़मेर41.626.2
पाली39.622.6
जैसलमेर40.920.9
जोधपुर39.923.4
बीकानेर4021.8
चूरू38.318.5
गंगानगर37.619.9
नागौर39.521.1
टोंक39.222
बारां37.615.1
डूंगरपुर39.319.9
हनुमानगढ़35.416
जालौर40.820.8
सिरोही39.424.2
करौली38.115.7

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें