
पाक से एक बड़ा मामला सामने देखने को मिला है. जहां पाकिस्तान के इलाके में गलती से फायर हुई इस मिसाइल की घटना को लेकर आज भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में स्पष्टीकरण दिया। सबसे पहले राज्यसभा में उन्होंने जानकारी दी। लोकसभा में राजनाथ सिंह इस मामले पर बोलेंगे। भारत से 9 मार्च को गलती मिसाइल फायर हुई और पाकिस्तान में जा गिरी थी। इसके पीछे का कारण भारत ने बताते हुए कहा था कि दुर्घटनावश मिसाइल फायर हुई थी। नियमित रखरखाव के दौरान तकनीकी गड़बड़ी से हुई यह घटना पर भारत ने खेद भी जताया था।
सरकार ने दिये जांच के आदेश
राज्यसभा में राजनाथ सिंह ने कहा, “9 मार्च को जो मिसाइल गलती से फायर हुई उसके लिए खेद है। सरकार ने इस घटना को बहुत ही गंभीरता से लिया है। इसके लिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच के बाद ही सही कारणों का पता चल पाएगा। मैं ये भी कहना चाहूँगा कि इस घटना के संबंध में रख-रखाव प्रणाली को भी जांच रहे हैं। मैं सदन को आश्वासन देना चाहता हूँ कि हमारे सभी मिसाल और वीपन सुरक्षित तरीके से रखे गए हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ का बड़ा बयान
रक्षा मंत्री राजनाथ ने ये भी कहा ‘हम आगे भी इसकी सुरक्षा और सही तरीके से रख-रखाव को लेकर आश्वस्त करते हैं।’ दरअसल, शुक्रवार को पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया था कि भारत ने उसके इलाके में सुपरसोनिक प्रोजेक्टाइल (फ्लाइंग ऑब्जेक्ट) फायर किया था। इसके बाद भारत सरकार ने इस मामले पर स्पष्टीकरण दिया था। रक्षा मंत्रालय ने इसपर कहा था कि “9 मार्च नियमित रखरखाव के दौरान एक तकनीकी खराबी के कारण गलती से एक मिसाइल फायर हो गयी।
मामले पर होगी कोर्ट ऑफ इंक्वायरी
बताया जा रहा है कि मिसाइल पाकिस्तान के एक इलाके में गिरी थी। भारत सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है और उच्च स्तरीय कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है। यह घटना अत्यंत खेदजनक है, वहीं राहत की बात यह भी है कि हादसे में किसी को जान नहीं गंवानी पड़ी है।
हवाओं के बीच मिसाइल ने बदल डाली दिशा
वहीं, इस मामले पर एक्सपर्ट्स का कहना है कि हवाओं के बीच अचानक से इस मिसाइल ने अपनी दिशा बदली होगी। ये मिसाइल हरियाणा के सिरसा से लॉन्च की गई थी। इसके बाद यह सूरतगढ़ के रास्ते से पाकिस्तान में शाम करीब 6.43 बजे दाखिल हुई थी। इसके बाद ये मिसाइल कुछ ही मिनटों में मिया चुन्नू शहर के पास गिर गई।