लंबे समय के बाद आज बढ़े पेट्रोल के दाम, जानिए अपने शहर में आज की कीमत 

No

 सिलसिलेवार लगातार गिरावट के बाद पेट्रोल के दामों में गुरुवार को वृद्धि दर्ज की गई है। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद गुरुवार की सुबह पेट्रोल में 11 पैसे की वृद्धि हुई है, जबकि डीजल के दामों में किसी भी तरह का इजाफा दर्ज नहीं हुआ है। गुवाहाटी में गुरुवार को 11 पैसे की वृद्धि के साथ पेट्रोल की कीमत 69.73 रुपये दर्ज की गई है। जबकि डीजल का मूल्य आज भी यथावत 65.00 रुपये दर्ज किया गया है। ज्ञात हो कि बुधवार को पेट्रोल व डीजल के दामों में किसी भी तरह की कोई वृद्धि नहीं हुई थी।

http://www.dainikbhaskarup.com/2018/12/13/kanpur-daily-water-is-being-procured-every-two-and-a-half-liters-of-diesel-petrol-stolen-news/

उल्लेखनीय है कि गत 17 अक्टूबर को पेट्रोल व डीजल के दाम लगातार 11 दिनों की बढ़ोत्तरी के बाद स्थिर हुआ था। उसके बाद से पेट्रोल व डीजल के दामों में लगातार कटौती देखी गई। 14 नवम्बर को पेट्रोल व डीजल के दामों में ठहराव के बाद लगातार कमी का दौर जारी रहा।

हालांकि 17 अक्टूबर से 11 दिसम्बर के बीच में पांच बार कीमतों में ठहराव देखा गया, लेकिन एक बार भी दामों में इजाफा दर्ज नहीं हुआ है। इस तरह से 17 अक्टूबर के बाद पहली बार पेट्रोल की कीमत में 11 पैसे की वृद्धि हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक