सोशल स्ट्डीज में हुई फेल तो स्कूल की मंजिल से कूद गई छात्रा, मौत

छात्रा की मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम


कैराना।
एक विषय के पेपर में फेल होने से दुखी कक्षा नौ की छात्रा स्कूल की तीसरी मंजिल से कूद गई। स्कूल प्रबंधन तथा परिजनों ने उसे अस्पताल भिजवाया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। छात्रा की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
कैराना क्षेत्र के बुच्चाखेड़ी निवासी मुकेश शर्मा की 15 वर्षीय बेटी अनुष्का शर्मा नगर के टीचर्स कॉलोनी स्थित डीके कॉन्वेंट स्कूल में कक्षा 9 की छात्रा थी। शुक्रवार को स्कूल की ओर से कक्षा 9 का परिणाम घेषित किया गया। इसमें छात्रा अनुष्का शर्मा सोशल स्टडीज के पेपर में फेल हो गई।

शनिवार को स्कूल मैनेजमेंट की ओर से छात्रा का बैक पेपर कराया जाना था। सुबह करीब 9 बजे छात्रा अपने स्कूल में पहुंची और कुछ देर बाद छात्रा स्कूल की तीसरी मंजिल से सड़क की ओर कूद गई। स्कूल में हड़कंप मच गया। स्कूल प्रबंधक व अन्य टीचर छात्रा को पानीपत अस्पताल में ले गए। जहां पर रास्ते में ही छात्रा ने दम तोड़ दिया। वहीं छात्रा की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। बाद में परिजनों व ग्रामीणों ने गमगीन माहौल में छात्रा का अंतिम संस्कार कर दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक