ऑनलाइन परीक्षा का पंजीकरण करने वाले पीएचडी छात्रों को देना होगा शुल्क

-सीसीएसयू में हुई कार्य परिषद की बैठक में लिए गए आधा दर्जन महत्वपूर्ण निर्णय
मेरठ।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में मंगलवार को कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सामाजिक दूरी का पालन करते हुए परिसर स्थित बृहस्पति भवन में कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में कार्य परिषद की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कई महत्तवपूर्ण निर्णय लिए गए।
सीसीएसयू के मीडिया प्रवक्ता मितेंद्र गुप्ता ने बताया, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में 26 फरवरी 2022 को हुई कार्य परिषद व 23 मार्च 2022 को ही परीक्षा समिति तथा 24 मार्च 2022 को संपन्न हुई वित्त समिति की बैठक में लिए गए निर्णय की संपुष्टि की गई। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित तृतीय श्रेणी व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की परिवीक्षा अवधि पूर्ण होने पर स्थायीकरण करने का निर्णय लिया गया। 14 पीएचडी व एक एलएलडी छात्र को शोध उपाधि प्रदान करने का निर्णय लिया गया। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी के लिए कराए जाने वाले आॅनलाइन परीक्षा का पंजीकरण शुल्क निर्धारित किया गया, जिसमें जनरल कैटेगरी 2.5 हजार रुपये, ओबीसी 2 हजार तथा एससी कैटेगरी के लिए 1500 रुपए पंजीकरण शुल्क निर्धारित करने का निर्णय लिया गया। केएस जैन इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट मोदीनगर संस्थान में संचालित स्वयं वित्त पोषित योजना के अंतर्गत बीबीए तथा बीसीए पाठ्यक्रम की संबद्धता समाप्त करने का निर्णय लिया गया, वही इंस्टिट्यूट आॅफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी के अनुरोध पर संस्थान में संचालित स्वयं वित्त पोषित योजना के अंतर्गत बीएससी गृह विज्ञान पाठ्यक्रम की संबद्धता समाप्त करने का निर्णय लिया गया। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित इंस्टीट्यूट आॅफ लीगल स्टडी में एलएलबी 3 वर्षीय पाठ्यक्रम संचालित करने का निर्णय लिया गया। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर मेरठ द्वारा कुछ संशोधनों के साथ एसएसआर रिपोर्ट पुन: सम्मिट करने का निर्णय लिया गया।
कौशल विकास पाठ्यक्रम का शुल्क निर्धारित
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर तथा संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित होने वाले कौशल विकास पाठ्यक्रम का शुल्क निर्धारित किया गया, जिसमें प्रति पाठ्यक्रम ढाई सौ रुपए शुल्क लिए जाने का निर्णय लिया गया। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर एवं विश्वविद्यालय के संबद्ध महाविद्यालयों संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के समस्त अंक तालिका ओके विवरण डीजी लॉकर नेट पर अपलोड किए जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में ये रहे मौजूद
कार्य परिषद की बैठक में प्रति कुलपति प्रोफेसर वाई विमला, वित्त अधिकारी सुशील कुमार गुप्ता, कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा, परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर अश्वनी शर्मा, शासन द्वारा नामित कार्यपरिषद सदस्य डॉ. दर्शन लाल अरोड़ा, डॉ. अरुण सिंह, डॉक्टर हरिभाऊ गोपीनाथ खंडेकर, प्रोफेसर हरे कृष्णा, प्रोफेसर दिनेश कुमार, प्रोफेसर विजय मलिक, प्रोफेसर रविंद्र कुमार, प्रोफेसर आरके सोनी, प्रोफेसर रमाकांत डॉक्टर, सचिन कुमार, डॉ. आरसी गुप्ता, डॉक्टर अंजली मित्तल, डॉक्टर जीनत जैदी, प्रोफेसर प्रशांत कुमार आदि मौजूद रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें