फ़तेहपुर : तनावमुक्त रहकर परीक्षा देने का प्रधानमंत्री ने दिया मंत्र

भास्कर ब्यूरो

फ़तेहपुर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संवाद कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा का पांचवा संस्करण आज शुक्रवार को आयोजित हुआ। केन्द्रीय विद्यालय मधुपुरी फ़तेहपुर में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण टीवी चैनल के लाइव प्रसारण के जरिये छात्रों, शिक्षक और अभिभावक को दिखाया गया। जिसको छात्र-छात्राओं द्वारा बड़ी धैर्य के साथ देखा व सुना गया। प्रधानमंत्री द्वारा छात्र-छात्राओं को परीक्षा की अच्छी तैयारी तथा तनाव मुक्त रहने के लिए बताए गए उपायों को बच्चों ने काफी उत्सुकता से सुना।

परीक्षा पर चर्चा में छात्र छात्राओं से ऑनलाइन रूबरू हुए पीएम, दिए टिप्स

केंद्रीय विद्यालय में टीवी पर प्रसारित किए जा रहे प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को छात्र छात्राओं के साथ विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों ने बच्चो के साथ बैठकर सुना। छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को काफी मददगार और प्रेरणादायक बताया। केंद्रीय विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अमोद कुमार ने बताया कि आज परीक्षा पे चर्चा का पांचवा संस्करण हमारे विद्यालय में दिखाया गया। जिसमें बच्चों ने प्रधानमंत्री जी से बहुत कुछ सीखा। पीएम ने जलवायु परिवर्तन, गर्ल्स एजुकेशन पर विशेष फोकस किया।

साथ ही साथ परीक्षा में कैसे तनाव मुक्त होकर परीक्षा को देना है इसका गुरु मंत्र भी दिया। वही वैष्णवी, अनुष्का, मोहम्मद नदीम, प्रिया समेत सभी छात्र-छात्राओं ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा परीक्षा तनाव मुक्त होकर, ध्यान केंद्रित कर देना चाहिए। और इधर उधर की बात तो पर ध्यान नहीं देना चाहिए।

लड़कियों की शिक्षा परध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि बिना महिला समाज अधूरा है लड़कियां आज शादी और चूल्हे तक सीमित न रहकर हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रही हैं। किसी भी परीक्षा को बिना घबराए देना चाहिए। साथ ही स्वच्छ भारत व प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए प्रधानमंत्री ने प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने के लिए कहा।

प्रधानमंत्री मोदी ने इन बातों पर छात्र-छात्राओं को दिया टिप्स

प्रधानमंत्री ने छात्र छात्राओं को तनाव मुक्त परीक्षा देने के साथ परीक्षा का सही टाइम, मन स्थिर रखने, खुद को मोटिवेट करने, पेरेंट्स व टीचर्स की अपेक्षाओं से निपटने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति से संबंधित जवाब सवाल, ऑनलाइन शिक्षा से खुद की तैयारी, स्वच्छ भारत प्लास्टिक मुक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए कम से कम प्लास्टिक का उपयोग समेत कई विषयों पर छात्र छात्राओं के साथ अध्यापकों व अभिभावकों को मूल मंत्र दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें