
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण (राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप आज मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बनाये 100 दिन के रोड मैप पर काम करेंगे। इसके लिए एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है।
कश्यप ने कहा कि प्रदेश सरकार ने उन्हें पिछड़े वर्ग और विकलांग जनों के कल्याण के लिए जो जिम्मेदारी सौंपी है। उसे पूरी ईमानदारी के साथ मानवता व समाज हित का ख्याल रखते हुए निभाया जायेगा।
श्री कश्यप ने कहा कि पिछड़ा वर्ग कल्याण के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से स्कॉलरशिप नहीं मिलने की शिकायतें आती रहती हैं। गरीब बच्चियों को शादियों का अनुदान भी नहीं मिल पाता। हमारी हरसंभव कोशिश रहेगी कि ऐसा रोड मैप तैयार किया जाए कि ओबीसी के छात्र छात्राओं को समय से शतप्रतिशत स्कॉलरशिप प्राप्त हो। साथ ही गरीबों बच्चियों की शादी के लिए मिलने वाला अनुदान समय पर मिल जाये।
नरेंद्र कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार नीट, केंद्रीय विद्यालयों में पिछड़े वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षण लागू किया है। उनका प्रयास होगा कि एमबीबीएस,एमडी व केंद्रीय विद्यालयों मैं पिछले वर्ग के बच्चों को आरक्षण का शत प्रतिशत लाभ मिले क्योंकि शिक्षा से ही इस वर्ग का भला हो सकता है।
उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग को बेहतर शिक्षा,बेहतर चिकित्सा व्यवस्था और बेहतर खेल व्यवस्था मिले इसके लिए कार्य किया जाएगा।
प्रेस वार्ता में राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा प्रशांत चौधरी पूर्व एमएलसी पप्पू पहलवान प्रदेश मीडिया प्रभारी ओबीसी मोर्चा सौरभ जयसवाल सिद्धार्थ कश्यप आशुतोष कश्यप आदि उपस्थित रहे।