जिलाधिकारी ने कई जगह किया औचक निरीक्षण

संदीप पुंढीर

हाथरस/सादाबाद। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने आज तहसील सादाबाद में कई जगह निरीक्षण करके खलबली सी मचा दी। जिलाधिकारी ने तहसील क्षेत्र में पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास, संविलियन विद्यालय, पंचायत भवन, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर एवं तालाब खुदाई कार्य का आकस्मिक निरक्षण किया। डीएम के ताबड़तोड़ निरीक्षण से आज पूरे दिन तहसील क्षेत्र में हड़कंप सा मचा रहा। जिलाधिकारी जहां पहुंचे वहां के कर्मचारियों के चेहरे बैचेन से नजर आए। सबसे पहले जिलाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सादाबाद पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पायी गयी कमियों को तत्काल ठीक कराने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित पंजिका का निरीक्षण किया। जिसमें डा0 चन्द्रगुप्त, डा0 नीरव शर्मा, राजकुमार सिंह टेक्नीशियन, मनोज कुमार मिश्र एक्स-रे टेक्नीशियन, नर्स दुर्गेश मौके पर उपस्थित पाये गये। सिद्धार्थ सिंह दन्त चिकित्सक, ज्ञानेन्द्र सिंह चि0अधि0, डा0 अग्रवाल अमित हरस्वरूप चि0अधि0, डा0 प्रकाश मोहन चि0अधि0, डा0 मीनाक्षी सिंह स्त्री रोग विशेषज्ञ, डा0 मयंक बंसल चि0 अधीक्षक, बृजेश कुमारी, आशीष शर्मा, रवि कुमार, कुंवर पाल सिंह, सुगन्धा सागर, राघवेन्द्र कुमार, सुभाष चन्द्र, उर्मिला वर्मा तथा बबिता चौहान अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी ने सभी अनुपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ओ0पी0डी0, इमरजेन्सी वार्ड, एफ0आर0ई0ओ0 वार्ड, कोल्ड चैन तथा जनरल वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने वार्ड में उपस्थित मरीजों से उनके हाल-चाल के बारें में पूछा तथा उनको समय से दवाईयाँ उपलब्ध हो रही है अथवा नहीं इसके बारें में विस्तृत रूप से जानकारी की।
जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। इसके बाद जिलाधिकारी तहसील क्षेत्र के ग्राम तीस्ता पहुंचे और वहां उन्होंने निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। यहां जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य को समयांतर्गत गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान यू0पी0 सिडको के अधिशासी अभियन्ता ने जिलाधिकारी को विस्तृत जानकारी दी। यहां जिलाधिकारी ने कार्य की प्रगति धीमी होने पर कार्यदायी संस्था को कार्य में तेजी लाते हुए समय सीमा के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य कराये जाने के निर्देश दिए। इसके बाद जिलाधिकारी ने ग्राम अरौठा पहुंचकर संविलियन विद्यालय अरौठा का औचक निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने संविलियन विद्यालय मन्स्याकला का भी निरीक्षण किया। और विद्यालय में पायी गयी कमियों को तत्काल ठीक कराने केे निर्देश दिए। संविलियन विद्यालय अरौठा में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित पंजिका का निरीक्षण किया। विद्यालय में राकेश कुमार प्र०अ० व नेम सिंह शि०मि० उपस्थित मिले। प्रधानाध्याक ने बताया कि राजवीर सिंह स०अ०, वीनेश गौतम स०अ०, सत्यवीर सिंह अनुदेशक, नीतू अनुदेशक, नरेन्द्र शर्मा स०अ०, प्रीती चौधरी स०अ० व कमलेश चौधरी स०अ० की यू०पी० बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षक के रूप में ड्यूटी लगी है। विद्यालय की छात्र/छात्रायें यूनिफॉर्म में नहीं थीं। निरीक्षण के समय पाया कि कुल छात्र नामांकन 175 के सापेक्ष मात्र 52 बच्चे उपस्थित पाये गये। विद्यालय में कुल 09 शिक्षक/शिक्षिकाऐं कार्यरत हैं, जिनमें से 02 विद्यालय में उपस्थित थे तथा 07 शिक्षकों की यू०पी० बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी लगी हुई है। जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक को छात्र/छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाये जाने हेतु अभिभावकों से सम्पर्क करने के निर्देश दिए। विद्यालय परिसर में साफ-सफाई न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई। जिस पर उन्होंने ई०प्र०अ० को निर्देशित किया कि उक्त के सम्बन्ध में अपना पक्ष 03 दिवस में सुसंगत साक्ष्यों सहित प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त स्टाफ को विद्यालय में छात्र/छात्राओं की उपस्थिति बढाने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने संविलियन विद्यालय मन्स्या कला का औचक निरीक्षण किया। यहां निरीक्षण के समय विद्यालय में पवन कुमार शुक्ला इं०प्र०अ०, आरती स०अ०, ओमप्रकाश स०अ०, सुरजीत स०अ०, भगवती स०अ०. देवकीनन्दन स०अ०, मोनिका दीक्षित स०अ०, सूरज स०अ०, रोहित चौधरी स०अ०, शशिवाला शि०मि० व रामेश्वर शि०मि उपस्थित पाये गये। नीतेश अनुदेशक व कृष्णा शुक्ला अनुदेशक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाये गये। जिस पर जिलाधिकारी ने नीतेश अनुदेशक व कृष्णा शुक्ला अनुदेशक को अपना स्पष्टीकरण 03 दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। विद्यालय में छात्र नामांकन 301 के सापेक्ष मात्र 119 बच्चे उपस्थित पाये गये। विद्यालय में कुल 13 शिक्षक/ शिक्षिकाएं कार्यरत है। जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक को छात्र/छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाये जाने हेतु अभिभावकों से सम्पर्क करने के निर्देश दिए। विद्यालय परिसर में साफ-सफाई न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई। जिस पर उन्होंने म०प्र०अ० को निर्देशित किया कि उक्त के सम्बन्ध में अपना पक्ष 03 दिवस में सुसंगत साक्ष्यों सहित प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त स्टाफ को विद्यालय में छात्र/छात्राओं की उपस्थिति बढाने के निर्देश दिए।
इसके बाद जिलाधिकारी रमेश रंजन ने ग्राम पंचायत छावा (कुम्हरई) में तालाब खुदाई कार्य का निरीक्षण किया। तालाब की मेड़ पर वृक्षारोपण कराने, वर्षा का पानी तालाब में पहुंचाने आदि दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक ने छावा कुम्हरई में मरघट वाला तालाब खुदाई कार्य के बारे में विस्तृत से जानकारी दी।
निरीक्षण के समय तालाब पर कुल 61 श्रमिक कार्य पर लगे थे जिनमें मात्र 02 महिला श्रमिक थी। जिलाधिकारी ने सभी इच्छुक श्रमिको को जॉब कार्ड जारी कर श्रमिकों की संख्या बढाये जाने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात् जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन पंचायत भवन अरौठा एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अरौठा का औचक निरीक्षण किया।
यहां जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य को समयांतर्गत गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मौके पर डोर लेविल तक की चिनाई का कार्य चल रहा था तथा 4 एम0एस0 डोर शटर भी लगाये जा चुके है। माप के दौरान हॉल की लम्बाई×चौडाई 9.10×6.05 मीटर, कमरे की लम्बाई×चौडाई 4.15×3.05 मीटर, शौचालय की लम्बाई×चौडाई 3.05×3.05 मीटर तथा आर0सी0सी0 कॉलम की लम्बाई×चौडाई 30.00×23.00 सेमी0 पायी गयी। कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई। जिस पर जिलाधिकारी ने कार्य की धीमी प्रगति होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
इसके पश्चात् जिलाधिकारी ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अरौठा का निरीक्षण कर जानकारी की। जिलाधिकारी ने कार्य की धीमी प्रगति होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
इसके बाद जिलाधिकारी बिसावर पहुंचे और निर्माणाधीन राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान, बिसावर का औचक निरीक्षण किया। यहां भी उन्होंने निर्माण कार्य को समयांतर्गत गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान के बारे में जानकारी की। जिस पर प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 राजेश्वर सिंह ने विस्तृत जानकारी दी। यहां भी जिलाधिकारी ने कार्य की धीमी प्रगति होने पर संबंधित को कार्य में तेजी लाते हुए समय सीमा के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य कराये जाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सादाबाद विपिन कुमार शिवहरे, तहसीलदार सादाबाद, डी0सी0 मनरेगा, बी0डी0ओ0 आदि अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें