देशभर में कोरोना वायरस के मामले भले ही कम आ रहे हों, लेकिन बीते कुछ दिनों में कुछ राज्यों ने केंद्र सरकार की चिंता बढ़ा दी है। खास तौर पर कोविड-19 के ओमिक्रॉन के XE वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य मंत्रायल हरकत में आया है। देश के दो राज्यों में नए वैरिएंट के मरीज दस्तक दे चुके हैं। लिहाजा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इसको लेकर मंगलवार को अहम बैठक आयोजित की गई।
वहीं स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कोरोना के एक्सई वैरिएंट को लेकर मौजूदा स्थिति की समीक्षा की गई है। बैठक में कोविड टास्क फोर्स के प्रमुख डीआर वीके पॉल और आईसीएमआर के महानिदेशक सहित अन्य लोग शामिल हुए। मंडाविया ने स्थानीय अधिकारियों से देश भर में बूस्टर ड्राइव को तेज करने को कहा है।
मनसुख मंडाविया ट्वीट कर बोले…
डॉक्टर मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर बताया कि, ‘मॉनिटरिंग और सर्विलांस सिस्टम को मजबूत करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।’ उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, नए वेरिएंट और मामलों की निगरानी को बढ़ाएं।
एनके अरोडा ने नए वैरिएंट को लेकर दी अहम राय
राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) के प्रमुख डॉ. एनके अरोडा ने नए वैरिएंट को लेकर अहम राय दी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि, कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट कई नए वैरिएंट को बढ़ावा दे रहा है। इनमें से XE श्रृंखला के एक्सई और अन्य स्ट्रेन शामिल हैं। इनसे कोई भी गंभीर त्रासदी पैदा नहीं कर रहा है। डॉ. अरोड़ा ने कहा कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है।
मौजूदा समय में देश में संक्रमण के आंकड़ों में भी बहुत तेजी से बढ़ोतरी नहीं हो रही है। बता दें, देश में एक्सई स्ट्रेन का पहला केस गुजरात में मिला है। हालांकि इससे पहले मुंबई में एक केस मिला है, लेकिन उसे लेकर पुष्टि नहीं हुई है।
ICMR के आंकड़ों से जाने ये मामले
ICMR के आंकड़ों में कहा गया है कि सोमवार को देशभर में 4 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए। यह देश में परीक्षण का बहुत कम पैमाना है। इसकी तुलना में कोविड पीक के दौरान रोजाना करीब 20 लाख मामले सामने आ रहे थे। ऐसे में क्या कम टेस्टिंग की वजह से देश में नए मामले कम आ रहे हैं, इसकी भी जांच की जरूरत पर जोर दिया गया है।
इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र मामलों में लगातार वृद्धि दर्ज कर रहा है। गाजियाबाद के स्कूलों में कोविड के मामलों की रिपोर्ट मिलने के बाद अब नोएडा के स्कूल 13 छात्रों और शिक्षकों के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्कूल बंद कर, ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी गई है।
देश में आए 796 मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में 796 नए मामले सामने आए, जबकि सोमवार को 861 केस दर्ज किए गए थे। वहीं कोरोना के कारण 19 लोगों की मौत हो गई। आंकड़ों के मुताबिक, 946 लोग ठीक भी हुए। राहत की बात यह है कि देश में अब सिर्फ 10,889 सक्रिय मामले ही बचे हैं जो कि दो साल बाद सबसे कम है।
चीन-यूरोप हालात बद से बत्तर
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के हवाले से कहा गया है कि देश में 23,000 से ज्यादा स्पर्शोन्मुख मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, चीन अपने मुख्य टैली में स्पर्शोन्मुख संक्रमणों की गणना नहीं करता है। वहीं यूरोप में जर्मनी कोविड-19 का हॉटस्पॉट बना हुआ है। रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट का कहना है कि जर्मनी ने 1,62,790 नए कोविड संक्रमणों का पता लगाया।