मेहंदी हसन
बागपत। जिलाधिकारी राजकमल यादव की अध्यक्षता में वृक्षारोपण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक में सभी विभागों को लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण करने तथा गड्ढा खुदान जल्द से जल्द कर लिये जाने के निर्देश दिए गए।इस मौके पर कहा गया कि, सभी पौधों की जियो टैगिंग की जाए कोई भी विभाग वृक्षारोपण में अपनी उदासीनता ना दिखाए तथा कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करें।समिति के सदस्य सचिव प्रभागीय वनाधिकारी हेमंत सेठ ने सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को पूर्व में की गई बैठकों के क्रम में दोहराया कि वर्षाकाल 2022 में प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश स्तर पर निर्धारित 35 करोड़ वृक्षारोपण लक्ष्य के सापेक्ष बागपत जनपद का लक्ष्य 1463392 पौध रोपण है। इनमें सर्वाधिक लक्ष्य वाले विभागों में ग्राम्य विकास विभाग (605080), वन विभाग (289926). कृषि विभाग (115920), उद्यान विभाग (76272) राजस्व विभाग (68880) पंचायती राज्य विभाग (68880). रेलवे विभाग (36220) पर्यावरण विभाग ( 32214), उच्च शिक्षा (22540) नगर विकास विभाग (20020) शामिल है।
इस मौके पर लक्ष्य के सापेक्ष विभिन्न विभागों से स्थल चयन एवं गड्ढा खुदान की प्रगति पर समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने 3 दिन के भीतर सभी विभागों को यह सूचना कार्यालय प्रभागीय वनाधिकारी, बागपत को प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया।जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को निर्देश दिए कि जनपद में नगर वन ,नगर वाटिका, नदियों के किनारे एवं अन्य स्थलों पर वृक्षारोपण हेतु एक सप्ताह में स्थल चिन्हित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होने वृक्षारोपण के लाभों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्षारोपण से सामान्य जन एवं वन्य जीवों को फल, भोजन, लकडी, शुद्ध हवा आदि प्राप्त होती है। वातावरण का प्रदूषण एवं तापमान कम रहता है तथा मिट्टी क्षरण एवं प्रदूषण भी नियन्त्रित होता है।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, मुख्य विकास अधिकारी रंजीत सिंह,अपर जिलाधिकारी अमित कुमार, समस्त एसडीएम तहसीलदार जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत आदि विभागीय अधिकारी सम्मिलित रहे।