रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बाद भी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। कपल 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे हैं। अब हाल ही में आलिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मेहंदी की 8 फोटोज शेयर की हैं। आलिया 8 को अपना लकी नंबर मानती है, इसीलिए वह अपनी शादी की 8 ही फोटोज शेयर कर रही हैं। इन फोटोज में आलिया-रणबीर अपने परिवार वालों के साथ खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं। एक फोटो में रणबीर ने अपने दिवंगत पिता ऋषि कपूर की फोटो लिए हुए भी दिखाई दे रहे हैं।
सास ने कहा- मैं चाहती हूं कि नई बहू आलिया घर पर राज करे
नीतू कपूर के बेटे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी के बंधन में बंध गए हैं। अब हाल ही में सास नीतू ने डांस दीवाने जूनियर्स के सेट पर अपनी नई बहू आलिया की तारीफ की और कहा कि मैं चाहती हूं कि वह घर पर राज करे। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब नीतू ने आलिया की तारीफ की हो। इससे पहले उन्होंने कहा था कि आलिया रणबीर के लिए ही बनी हैं और मैं खुद आलिया को एडमायर करती हूं।
मैंने सास-स्वैग दोनों को बखूबी सीखा है- नीतू
नीतू डांस दीवाने जूनियर्स शो की जज हैं। इसी शो के एक प्रोमो में नीतू आलिया की तारीफ कर रही हैं। शो में उनकी को-जज और एक्ट्रेस नोरा फतेही ने पूछा की आपने सास शब्द पढ़ा है ना? इस पर नीतू जवाब देती हुए कहा कि जी हैं मैंने सास और स्वैग दोनों सीखा है, यह मेरे काम भी आ रहा है।
‘घर पर चल किसकी रही है? सास की या बहू की?-करण
इसी बीच शो के होस्ट करण कुंद्रा ने शादी की बात करते हुए कहा, सास तो आ रही है क्योंकि बहू भी तो आ रही है। करण आगे पूछते हैं कि ‘घर पर चल किसकी रही है? सास की या बहू की? खाली बहू की।’ इस पर नीतू ने कहा, ‘मैं चाहती हूं कि सिर्फ बहू की ही चले।’ नीतू ने शादी की पहले मीडिया इंटरव्यू में कहा था कि ‘वह सबसे अच्छी हैं। भगवान उनका भला करें।
नीतू ने शेयर किया ये पोस्ट
शादी के बाद नीतू ने अपने सोशल मीडिया पर शादी की एक फोटो पोस्ट की जिसमें रणबीर-आलिया, महेश-सोनी और नीतू की बेटी दामाद यानी रिद्धिमा-भरत और पूजा भट्ट नजर आ रही हैं। इस फोटो के कैप्शन में नीतू ने लिखा मेरा परिवार।