बहराइच में आगामी त्यौहारों के मद्देनजर मोतीपुर थाना में संपन्न हुई पीस कमेटी की बैठक

मिहींपुरवा/बहराइच l थाना मोतीपुर परिसर में आगामी त्यौहार ईद के मद्देनजर थाना परिसर में आज क्षेत्राधिकारी जंग बहादुर यादव के नेतृत्व में शांति कमेटी की बैठक आयोजित की गई इसमें सभी धार्मिक धर्मगुरुओं सहित क्षेत्र के ग्राम प्रधान जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे l क्षेत्राधिकारी जंग बहादुर यादव ने बैठक में को संबोधित करते हुए बताया कि किसी भी नई परंपरा के तहत कोई भी धार्मिक कार्य नहीं किया जाएगा l पुरानी परंपरा के तहत ही त्यौहार मनाया जाएंगेl

किसी को कोई आयोजन करना है तो पहले प्रशासन से अनुमति लेना जरूरी है l बिना अनुमति के कोई भी नया कार्य नहीं किया जाएगा। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल पहले पुलिस को सूचित करें एवं सोशल मीडिया पर किसी भी अफवाह पर ध्यान न देकर धार्मिक त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाए एवं त्यौहार में खलल पैदा करने वाले किसी भी संदिग्ध व्यक्ति अगर सूचना हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें l जिससे समय से उस पर कार्रवाई करके शांति व्यवस्था बनाए जा सके बैठक में आए हुए सभी आगंतुकों का थाना प्रभारी विरजानंद सिंह ने स्वागत किया तथा अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की कोई समस्या होने पर तत्काल सूचना दें एवं पुराने रास्तों और पुराने परंपराओं के तहत ही त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से आपसी भाईचारा कायम करते हुए सौहार्द पूर्ण  मनाएं।

इस दौरान थाना मोतीपुर मे क्षेत्राधिकारी जंग बहादुर यादव समस्त उपनिरीक्षक थाना मोतीपुर एवं सभी महिला पुरुष पुलिस स्टाफ तथा रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जुगल किशोर पोरवाल, जामा मस्जिद पेश इमाम रज्जब अली, हाजी मोहम्मद हनीफ ग्राम, प्रधान सिराजुल अंसारी, मनीष कुमार, हामिद अंसारी तथा क्षेत्र से आए हुए अन्य ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य जिला पंचायत सदस्य, धर्मों के धर्मगुरु एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले