
रूस-यूक्रेन जंग दो महीने से जारी है। कई शहर पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं। लगातार बमबारी के बीच यूक्रेनी शहरों का बाकी दुनिया से संपर्क टूट गया है। इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी बहुत नुकसान पहुंचा है। इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साइन वाली एक बॉल की नीलामी होनी है। इस नीलामी से जो पैसे इकट्ठे किए जाएंगे उनसे यूक्रेन में फंसे लोगों की मदद की जाएगी।
2019 में बॉल पर किया था साइन
मेजर लीग बेसबॉल (MLB) की इस बॉल पर राष्ट्रपति जेलेंस्की ने 2019 में न्यूयॉर्क की यात्रा के दौरान साइन किया था। जेलेंस्की ने मेजर लीग बेसबॉल लोगो के ठीक नीचे काले रंग के पेन से हस्ताक्षर किए थे। उन्होंने अंग्रेजी में ‘जेलेंस्की’ भी लिखा था। आरआर ऑक्शन कंपनी इस बॉल की नीलामी ऑनलाइन करेगी। जानकारी के मुताबिक बॉल काफी अच्छी स्थिति में है और कम से कम 15 हजार डॉलर में यानी 11 लाख 47 हजार से ज्यादा की कीमत में बिक जाएगी।
11 मई तक चलेगा ऑक्शन
आरआर ऑक्शन हाउस के अधिकारी ने बताया कि न्यूयॉर्क में सरकारी मामलों के विशेषज्ञ रैंडी एल कपलान इस बॉल को बेच रहे हैं। यह बॉल उन्हें संयुक्त राष्ट्र में यूक्रेन के राजदूत वोलोदिमिर येलचेंको ने गिफ्ट में दी थी। उन्होंने कहा कि बॉल की नीलामी से जमा होनी वाली रकम को कपलान यूक्रेनी राहत कोष में दान करेंगे। यह ऑक्शन 11 मई तक चलेगा।

पूर्वी यूक्रेन में सैनिक बढ़ा रहा रूस
यूक्रेन पर रूसी हमले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। नए सिरे से किए गए हमलों में रूस पूर्वी यूक्रेन के डोनबास पर फोकस कर रहा हैं। अमेरिका के एक सीनियर अधिकारी के हवाले से CNN का कहना है कि रूस पूर्वी यूक्रेन में लगातार अपने सैनिकों की संख्या बढ़ा रहा है। यहां पर उसकी सेना की कुल 85 बटालियन तैनात है। इसमें से ज्यादातर की तैनाती डोनबास में की गई है। रूसी सेना ने यूक्रेन के सबसे बड़े बंदरगाह शहर मारियुपोल पर भी कब्जा कर लिया है।

9 मई को जंग हो सकती है खत्म
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस 9 मई को जंग खत्म होने के साथ ही अपनी जीत का ऐलान कर सकता है। रूस 9 मई को सालाना विक्ट्री-डे के तौर पर मनाता है। इस दिन दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी की सेना ने सोवियत सेना के आगे घुटने टेक दिए थे।