अगर आपके पास भी पुराने एटीएम कार्ड है तो ये खबर जरुर पढ़े, बबते चले नए साल 2019 से आपके डेबिट-क्रेडिट कार्ड ATM मशीनों में नहीं चलेंगे. यदि आपके पास पुराना ATM कार्ड है, तो वह नए साल में ब्लॉक हो जाएगा.
अगर आपका एटीएम पुराना या फिर बिना चिप का है तो आपके बैंक में लाइन लगाने वाली जिंदगी में वापस लौटना होगा। दरअसल, बिना चिप वाले एटीएम 31 दिसंबर 2018 से काम करना बंद कर देंगे। ऐसे में आपको चिप यानी ईएमवी (यूरोपे मास्टकार्ट वीजा) वाला डेबिट या क्रेडिट कार्ड लेना होगा।
The bank is replacing ‘Magstripe Debit Cards’ with more secure ‘EMV Chip Debit Cards’, free of cost. Switch to an EMV Card today. Last day to upgrade your Debit Card: 31st December 2018. For more information, visit https://t.co/Wk2SRQ9mm3#Switch2EMV #SBIEMV #DebitCard pic.twitter.com/PwgMK5TNNQ
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) December 24, 2018
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों से मैगस्ट्रिप वाले एटीएम कार्ड बदलने को कहा है। बैंक ने ये कार्ड 31 दिसंबर तक बदलने के लिए कहा है। इसके बदले बैंक नया कार्ड प्रदान कर रही है। जो ईएमवी चिप कार्ड होगा। इसके लिए बैंक किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं ले रही है। कार्ड आपको फ्री में दिया जाएगा।
SBI ग्राहक ऐसे कर सकते हैं अपलाई
- अगर आप एसबीआई की नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो आपको एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट www.onlinesbi.com पर जाना होगा। यहां आपको अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा।
- लॉगइन करने के बाद आपको ATM Card Services के विकल्प में eServices का ऑप्शन मिलेगा।
- यहां आपको Request ATM/Debit Card पर क्लिक करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा। आप सेविंग अकाउंट का चयन करें जिसके लिए आप नया एटीएम कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं। इसके बाद आप एटीएम के प्रकार का चयन करें।
- सबमिट बटन पर टैप करें। आपका नया एटीएम आपके पते पर 7 दिनों में पहुंच जाएगा। बता दें कि एटीएम 7 वर्किंग डेज में आपके पते पर पहुंचेगा।
बता दें कि नेट बैंकिंग सुबह 8 बजे से लेकर रात के 8 बजे तक काम करती है। बैंक लोगों के एड्रेस पर भी नया एटीएम कार्ड भेज रहे हैं। आइए जानते हैं आप कैसे नया एटीएम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
नहीं निकाल पाएंगे पैसे- अगर आपके पास भी अपने पुराने मैजिस्ट्रिप (मैग्नेटिक) डेबिट कार्ड है तुरंत बदल लीजिए क्योंकि पुराने कार्ड बंद हो रहे हैं. इसके बदले ग्राहकों को ईएमवी चिप वाला डेबिट कार्ड लेना होगा. इसकी अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2018 है. आपको बता दें कि अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आप अपने पुराने एटीएम से कोई भी काम नहीं कर पाएंगे, क्योंकि बैंकों की एटीएम मशीनें आपके कार्ड को स्वीकार नहीं करेंगी.
साल खत्म होने तक बैंक के सिर्फ 4 वर्किंग डे पड़ रहें हैं
आपको बता दें की बैंक ग्राहकों के लिए दिन में करीब 7 घंटे काम करता है, ऐसे में कार्ड बदलवाने के लिए आपके पास लगभग 28 घंटों का समय बचा है.
मैग्नेटिक स्ट्राइप कार्ड नहीं हैं सुरक्षित- रिजर्व बैंक के अनुसार, मैग्नेटिक स्ट्राइप कार्ड अब पुरानी टेक्नोलॉजी हो चुकी है. ऐसा कार्ड बनना अब बंद भी हो गया है, क्योंकि ये कार्ड पूरी तरह से सुरक्षित नहीं थे, जिसकी वजह से इन्हें बंद कर दिया गया है. अब इनकी जगह EMV चिप कार्ड को तैयार किया गया है. सभी पुराने कार्ड को नए चिप कार्ड से बदला जाएगा.
ज्यादा सुरक्षित हैं नए EVM चिप वाले कार्ड- EVM चिप वाले डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर एक छोटी चिप लगी होगी, जिसमें आपके खाते की पूरी जानकारी होती है. यह जानकारी इनक्रिप्टेड होती है, ताकि कोई इसके डाटा की चोरी न कर सके. EMV चिप कार्ड में ट्रांजैक्शन के दौरान यूजर को सत्यापित करने के लिए एक यूनिक ट्रांजेक्शन कोड जनरेट होता है, जो वेरिफिकेशन को सर्पोट करता है जबकि मैग्नेटिक स्ट्राइप कार्ड में ऐसा नहीं होता है.