आनलाइन ठगी कर करोडों रूपयें खाते से उडाने का मामला
कमल वर्मा/औरैया।
थाना फफूंद क्षेत्र के गांव पूरनपुर केरिटायर्ड हेड कांस्टेबिल रामजीत सिंह के खाते से साइबर अपराधियों ने फर्जी बैंक अफसर बन एटीएम कार्ड का नम्बर व ओटीपी पूछकर 382405 रुपये उड़ा दिए जिसका मामला थाना फफूंद में दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आयी। पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि तकनीकि सहायता लेकर स्पेशल पुलिस बल व स्वाट टीम को आनलाइल ठगी करने वालों की तलाश में लगाया गया। मिली सूचना पर भाग्य नगर के एक पेट्रोल पंप के पास चार संदिग्ध लोग बैंक संबंधी लेनदेन की बातें कर रहे थे। पुलिस बताई हुई जगह पर पहुंची तो चारों अपराधी पुलिस को देखकर भागने लगे जिस पर पुलिस ने घेराबंदी करके उन चारों को धर दबोचा। पकड़े गए चारों साइबर अपराधियों आशिफ नवी, मु0 तालिब, जीशान नवी, माजिद नवी सभी निवासी बदायूं ने पुलिस को बताया कि वह लंबे समय से खातों से पैसे उड़ाने का काम कर रहे हैं। उनके कुछ साथी मुम्बई, बदायूं, में अभी भी रह रहे हैं। उन्होने पुलिस को बताया कि उनका मास्टर माइंड सरगना एक विदेशी है जो मूल रूप से नाइजीरिया का रहने वाला है जो इस समय मुम्बई में कही छिपा है।
आनलाइन ठगी करने वाले गैंग के पकडे गये अपराधी अब तक बस्ती जिले सें 50 लाख 80 हजार रूपये व बदायूं में एक स्कूल की पूरी छात्रवृत्ति का पैसा 80 लाख रूपयें उडा चुके हैं। जामा तलाशी लेने पर अपराधियों के पास से 10 एटीएम कार्ड, 2 पेन कार्ड, 2 डीएल, 3 वोटर कार्ड, 2 चेकबुक, 45 पासपोट्र साइज की फोटो, 9 मोबाइल, 5 आधार कार्ड 3 ग्रीन कार्ड व 53170 रूपये तथा कई अन्य दस्तावेज बरामद हुए। पकडे गये सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया है। फरार व नाइजीरियन मास्टर माइंड की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक ने 15 हजार रूपये का इनाम देने की घोषण की।