
सार्वजनिक स्थानों पर नही पढ़ी गई नमाज ,पुलिस व्यवस्था रही चाक चौबन्द
सिकन्दरबाद। रमजान माह के आखिरी जुम्मे को नगर की मस्जिदों में पुलिस की देखरेख में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ नवाज अदा की गई ।जुम्मे की नमाज पर देश में अमनचैन के लिये उठे हजारों हाथ , वही प्रशासन के अपील पर अमल करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर नमाज नही पढ़ी गई।सभी रोजेदारों ने मस्जिदों में नमाज अदा की ।
रमजान माह के आखरी शुक्रवार (जुम्मे) की नमाज नगर की जामा मस्जिद में इमाम मोहम्मद आरिफ ने अदा कराई। इस दौरान हजारों रोजेदारों ने देश मे अमनचैन के लिये दुआ मांगी। बता दे कि प्रशासन ने सभी जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर धार्मिक आयोजनों को करने की मनाही के आदेश जारी किए है । इसी के चलते जुम्मे की नमाज मस्जिद परिसर में अदा की गई। इस दौरान उपजिलाधिकारी राकेश कुमार, सीओ सुरेश कुमार ,कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह भारी पुलिस के साथ मौजूद रहे ।नमाज के दौरान नगर की सभी मस्जिदों पर पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद रही ।