
दुबौलिया /बस्ती। ब्लाक क्षेत्र के चिलमा बाजार में स्थित बड़ौदा यूपी बैंक के मैनेजर के नकारात्मक रवैए को लेकर समूह की महिलाओं ने बैंक का घेराव किया उन्होंने आरोप लगाया कि बैंक मैनेजर ग्राहकों के साथ अभद्रता का व्यवहार करते हैं समूह की कलेक्टर सचिव पूनम चौधरी ने आरोप लगाया कि बैंक मैनेजर को ₹50000 का चेक दिया गया था इन्हीं बातों को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने चेक फाड़ दिया वही सरैया बख्शी के एक समूह नियुक्त किए जाने वाले फार्म को 2 महीने से लंबित रखा है। महिलाओं के उत्पादक समूह के खाते, ग्राम संगठन के खाते और सीरियल के खाते बैंक मैनेजर द्वारा नहीं खोले जा रहे हैं ,जब समूह की महिलाएं बैंक पर आती है तो एक दूसरे को काम बताते हैं काम को टालने की आदत हो गई है और कुछ कहने पर अभद्रता का व्यवहार करते हैं।
समूह की महिलाओं की मांग है कि मैनेजर के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दूसरा मैनेजर तैनात किया जाए ।और समूह द्वारा संचालित खाते खोले जाएं सरकार की जो भी योजनाएं समूह की महिलाओं के लिए हो उन्हें बैंक का सहयोग मिले। इस मामले पर बैंक मे मौजूद फील्ड अफसर विकास कुमार श्रीवास्तव ने बताया बैंक प्रबंधक आज छुट्टी पर हैं जबकि महिलाओं के खाता खोलने संबंधित कार्य 8 मई से लेकर 10 मई तक पूरे कर दिए जाएंगे वही मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी उमरिया ओम प्रकाश मिश्र ने बताया समूह की महिलाओं ने बैंक मैनेजर के खिलाफ अभद्रता करने व खाता आदि खोलने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया गया था। लेकिन उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया गया और बैंक का कार्य प्रारंभ कराया गया ।