
दरियाबाद बाराबंकी। सोमवार को नायब तहसीलदार,अधिशासी अधिकारी,फूड इंस्पेक्टर व पुलिसकर्मियों की उपस्थिति में कस्बा दरियाबाद में चला अवैध पालीथिन के विरुद्ध अभियान चलाया गया। नायब तहसीलदार प्रज्ञा द्विवेदी के नेतृत्व में कई दुकानों पर छापेमारी टीम की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई एक दुकान से 25 हजार जुर्माना वसूला वही आधा दर्जन दुकानों पर कार्रवाई की गई जिससे जुर्माना वसूलने से भड़का एक दुकानदार नपं कर्मी पर दूरभाष पर बना रहा था दबाव।
टीम में इओ शालिनी त्रिपाठी,मनीष श्रीवास्तव,फूड इंस्पेक्टर,चौकी इंचार्ज सुरेश चंद्र मिश्र व अन्य लोग रहे मौजूद थे।