भास्कर समाचार सेवा
सहारनपुर। साइबर क्राइम जागरूकता अभियान के तहत सहायक पुलिस अधीक्षक प्रीति यादव (आईपीएस) ने केएलजी स्कूल के बच्चों के साथ सीधा संवाद कर उन्हें साइबर क्राइम से बचने के आवश्यक टिप्स दिए। शारदा नगर स्थित केएलजी पब्लिक स्कूल में आयोजित साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक प्रीति यादव, प्रोग्रेसिव स्कूल सोसायटी के संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान , साइबर थाने के प्रभारी निरीक्षक उमेश रोरिया,स्कूल के संस्थापक वाई के गुप्ता, प्रबंधक नवीन गुप्ता, प्रधानाचार्य बबीता मलिक ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। सहायक पुलिस अधीक्षक प्रीति यादव ने कहा कि सोशल मीडिया साइट का प्रयोग बड़ी समझदारी के साथ करें अपनी जानकारी किसी अनजान से शेयर ना करें और ना ही किसी वेबसाइट से बिना सोचे समझे जुड़े। उन्होंने बच्चों की साइबर क्राइम से संबंधित समस्याओं व जिज्ञासाओं के जवाब भी दिए। प्रोग्रेसिव स्कूल सोसायटी के संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान ने कहा कि बच्चे अपने माता पिता के फोन का इस्तेमाल ना करें और यदि करें तो उनकी देखरेख में ही करें अन्यथा अनजाने में आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। केएलजी पब्लिक स्कूल के संस्थापक वाई के गुप्ता व प्रबंधक नवीन गुप्ता ने कहां कि जागरूक रहकर ही हम आधुनिक युग में साइबर अपराध से बच सकते हैं। प्रधानाचार्य बबीता मलिक ने कहा कि बच्चे सोशल मीडिया का सोच समझकर प्रयोग करें और अनजान व अपरिचित व्यक्ति से दोस्ती ना करें। हेड कांस्टेबल गौरव तोमर, साइबर सब इंस्पेक्टर अस्विन कुमाr व साबिर अली समेत अनेक वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त कर साइबर अपराध से बचने के उपाय व फर्जी वेबसाइट अकाउंट को जानने और साइबर अपराध होने पर शिकायत करने संबंधी जानकारी विस्तार से दी।