शहजाद अंसारी
बिजनौर। मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज देश और राष्ट्र के सम्मान एवं गौरव का प्रतीक होता है अतः उन्होंने समस्त अधिकारी एवं झण्डा रोहण करने वालों को निर्देश दिये हैं कि झण्डा रोहण करते समय पूरी सावधानी के साथ उसका फहराया जाना सुनिश्चित करें, झण्डारोहण के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की अनियमित्ता जो राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा को प्रभावित करे] बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
उन्होंने निर्देश दिये कि समस्त कार्यालयाध्यक्ष अपने-अपने कार्यालयों को प्रकाशमय करें और झण्डारोहण के समय स्वयं उपस्थित रहते हुए अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों का गणतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेना सुनिश्चित करें। उन्होने सभी अधिशासी अधिकारियों के निर्देश दिये कि गणतंत्रता दिवस के दिन विशेष सफाई व्यवस्था के साथ विशेष रास्तों एवं भवनों के मार्गा पर चूना डालने का कार्य करायें।
कलैक्ट्रेट सभागार में गणतन्त्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार करने सम्बन्धी बैठक की अध्यक्षता करतें हुए मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र उपस्थित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। आगामी 26 जनवरी] 19 को जनपद में गणतन्त्रता दिवस परम्परागत रूप से पूर्ण हर्ष व उल्लास के साथ मनाया जायेगा] जिस के दौरान सरकारी व अर्द्व सरकारी स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा] जिनके माध्यम से जनसामान्य को गणतन्त्रता के महत्व और आवश्यकता के सम्बन्ध में जानकारी दी जायेगी।
प्रवीण कुमार मिश्र ने गणतन्त्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 26 जनवरी]19 को प्रातः 8%30 बजे समस्त सरकारी भवनों पर झण्डा अभिवादन, राष्ट्रगान होगा उसके उपरांत सामुहिक रूप से संविधान में उल्लिखित संकल्प का स्मरण किया जायेगा। इस के अलावा स्कूली बच्चों द्वारा नगर के प्रमुख मार्गा पर राष्ट्रीय एकता] अखण्डता] धर्मनिरपेक्षता] साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को बलवती बनाने सम्बन्धी रैली का आयोजन किया जायेगा। 9 बजे क्रीड़ा विभाग के माध्यम से पुरूष] महिला व बच्चों की रेस का आयोजन होगा।
9.30 बजे पुलिस लाईन में परेड का आयोजन होगा] जिसमें जिले के स्वतन्त्रता संग्राम सैनानियों तथा सैन्यबल की विधवाओं व अभिभावको को ससम्मान आमन्त्रित किया जायेगा। 10 बजे जनपद के समस्त शिक्षण संस्थानों में झण्डा रोहण के उपरांत राष्ट्रीयगान होगा। अपराहन 1%30 बजे जनपद मुख्यालय स्थित सभी विद्यालयों के एनसीसी केडट्स, स्काउट गाईड्स] पुलिस होमगार्ड्स एवं एनएसएस छात्रों द्वारा पुलिस लाईन से इन्दिरा बाल भवन तक रूटमार्च का आयोजन होगा। इस अवसर पर छात्र/छात्राओं को मिष्ठान वितरण किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत को निर्देश देते हुए कहा कि गणतन्त्रता दिवस के अवसर पर जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाय तथा शहीद स्मारकों पर भी सफाई एव प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाये जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था के लिए उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को नामित किया। इस अवसर पर उन्होनें विद्युत विभाग के अधिकारियें को निर्देशित किया कि नगर के प्रमुख मार्गा पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0@रा0 अवधेश कुमार मिश्र@अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनोद कुमार गोड] उप जिलाधिकारी सदर ब्रिजेश कुमार] जिला विद्यालय निरीक्षक] अर्थ एवं संख्या अधिकारी] समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं समस्त संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।