शहजाद अंसारी
बिजनौर। पुलिस ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए बुंदकी मार्ग पर भट्टे के समीप मिट्टी के खनन में लगे ट्रैक्टर ट्राली व जेसीबी मशीन को पकड़ लिया। इससे खनन माफियाओं में हड़कम्प मच गया।
मालूम हो कि दो दिन पूर्व नवागंत एसपी संजीव त्यागी के नजीबाबाद थाने के निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय लोगों ने अवैध खनन की शिकायत की थी।
एसपी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय पुलिस को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर क्षेत्र में किसी भी तरीके का अवैध खनन नहीं होने दिया जाएं। शनिवार को सीओ अरूण कुमार के निर्देशन में गठित पुलिस टीम ने नजीबाबाद बुंदकी मार्ग पर ग्राम लाठीपुरा के समीप भट्टे के पास हो रहे मिट्टी के अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए मौके से एक दर्जन टै्रक्टर ट्राली व एक जेसीबी मशीन पकड़ ली। अचानक पुलिस प्रशासन को देख खनन माफिया में खलबली मच गई और कारोबार से जुड़े लोग मौके से फरार हो गये। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली व जेसीबी मशीन को कब्जे में लेते हुए मंडी समिति परिसर में खड़ा करा दिया।