प्रयागराज कुम्भ के लिए नई पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों को चलवाये जाने की मांग

शहजाद अंसारी
बिजनौर/नजीबाबाद। सहारनपुर से मुरादाबाद होते हुए प्रयागराज कुम्भ के लिए नई पैसेंजर व एक वर्ष से बंद लखनऊ सहारनपुर पैसेंजर और स्यालदाह जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेनों को चलवाये जाने को लेकर अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
जानकारी के अनुसार नजीबाबाद बार संघ नजीबाबाद के पूर्व संयुक्त सचिव प्रशासन देव प्रताप एड. के नेतृत्व में अधिवक्तओं के प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम नजीबाबाद को ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ताओं ने प्रयागराज के लिए सहारनपुर से मुरादाबाद होते प्रयागराज तक मेला स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चलाये जाने की मांग की। अधिवक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण जनता अधिक किराये के चक्कर में कुम्भ मेला जाने में असमर्थ रहती है पैसेंजर ट्रेन के चलने से ग्रामीण अंचलों में रहने वालों को आसानी होगी। ज्ञापन में विगत एक वर्ष से बंद लखनऊ सहारनपुर पैसेंजर व स्यालदाह जम्मूतवी एक्सप्रेस को भी जनहित में शीघ्र चलवाये जाने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में राकेश कुमार, सुखपाल सिंह,  राजेन्द्र सैनी, असद, जयदीप, कमलदीप, प्रदीप प्रजापति, सुधीर कुमार, अंकुश आदि अधिवक्ता मौजूद थे।