बिजनौर : पुलिस मुठभेड में चार बदमाश गिरफ्तार, हथियार व चरस बरामद

शहजाद अंसारी

बिजनौर। पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी के आदेश पर व सीओ नगीना प्रवीण कुमार के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर नगीना के तेजतर्रार कोतवाल सतेन्द्र कुमार सिंह ने चरस बेचने के लिये ग्राहक का इंतजार कर रहे चार बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। बदमाशों के पास से अवैध हथियार व एक किलो चरस बरामद की गयी है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। एसपी संजीव त्यागी ने जानपर खेलकर बदमाशों को पकडने वाले तेजतर्रार कोतवाल सतेन्द्र कुमार सिंह व उनकी टीम की प्रशंसा की है।

पुलिस लाइन सभागार में सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि नगीना पुलिस को सोमवार की सुबह मुखबिर द्वारा सूचना मिली की बढ़ापुर रोड स्थित ईदगाह के निकट आम के बाग में एक सैंट्रो कार खड़ी है। जिसमें चार सशस्त्र बदमाश मौजूद हैं और किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे हुए हैं। सूचना मिलते ही कोतवाल सतेन्द्र कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। बदमाशों ने पुलिस को अपनी ओर आता देख उन पर ताबडतोड फायर कर दी। पुलिस ने हिम्मत दिखाते हुए कडी मशक्कत के बाद चारो बदमाशों को दबोच लिया।

पुलिस पूछताछ में पकड़े गये बदमाशों ने अपना नाम वसीम उर्फ चींची पुत्र अब्दुल शमी, सुहेल पुत्र हसीनुद्दीन निवासी मौहल्ला सरायमीर, सोनू पुत्र तसलीम उर्फ गोल्टा निवासी मौहल्ला मनिहारी सराय थाना नगीना व बढ़ापुर के मौहल्ला लाल सराय निवासी शाकिर पुत्र अजीज बताया। तलाशी के दौरान बदमाशों के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार, सैंट्रो कार के अलावा एक किलो पचास ग्राम चरस बरामद की गयी। पुलिस पूछताछ में वसीम उर्फ चीची ने बताया कि वह चरस बेचने के लिये एकत्रित हुए थे और ग्राहक का इंतजार कर रहे थे।

एसपी संजीव त्यागी के अनुसार पकड़े गये सभी बदमाश शातिर किस्म के गिरोहबंद बदमाश है तथा इनके खिलाफ जनपद व आसपास के जनपदो के कई थानों पर चोरी, लूट, जानलेवा हमला जैसे संगीन धाराओं में दर्जनों मुकदमे दर्ज है। एसपी संजीव त्यागी ने जानपर खेलकर बदमाशों को पकडने वाले तेजतर्रार कोतवाल सतेन्द्र कुमार सिंह व उनकी पूरी टीम की प्रशंसा की है।