शहजाद अंसरी
बिजनौर/नगीना। नवागत पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी की सख्ती और कड़े निर्देशों के बावजूद जनपद की पुलिस मामलों का खुलासा न करअपने पुराने ढर्रे पर पीड़ितों को ही धमकाने में लगी है ऐसा ही एक मामला कोतवाली देहात पुलिस का सामने आया है जिसमें ट्रक चोरी के खुलासे में नाकाम हल्का दरोगा उल्टा पीड़ित ट्रक ड्राइवर को ही उल्टा चोरी के मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है पीड़ित ने एसपी व सीओ नगीना को प्रार्थना पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई है।।
घटनाक्रम के अनुसार निकटवर्ती ग्राम रोशनपुर प्रताप निवासी शिव कुमार पुत्र बिशम्भर सिंह ने एसपी को प्रार्थनापत्र देते हुए कहा है कि वह थाना हल्दौर जनपद बिजनौर के इन्तज़ाम पुत्र नामालूम का गन्ने का ट्रक चलाता है 15 जनवरी की रात्रि को वह बुंदकी शुगर मिल में ट्रक संख्या यूपी 20 ए टी 3395 द्वारा गन्ना डालने के बाद अपने घर के बाहर खड़ा कर दिया जो अज्ञात चोरों ने रात्रि में चुरा लिया सुबह ट्रक को न पाकर ड्राइवर शिवकुमार के हाथ पैर फूल गए उसने ट्रक के मालिक इन्तज़ाम और पुलिस को 100 न. पर सूचना दी पुलिस मौके पर आकर आश्वासन देकर चली गई काफी दिनों बाद भी ट्रक चोरी के खुलासे में नाकाम कोतवाली देहात पुलिस के हल्का दरोगा गजेंद्र सिंह पर आरोप है कि उल्टा पीड़ित ट्रक ड्राइवर को ही ट्रक चोरी में फंसाने की धमकी दे रहा है पीड़ित ट्रक ड्राइवर शिवकुमार ने एसपी बिजनौर से खुलासे की मांग करते हुए न्याय की की गुहार लगाई है।